Trending Video: रविवार को भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया से बाहर चल रहे यजुवेंद्र चहल के साथ दिखाई देने वाली लड़की आरजे माहवाश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्रेकअप को लेकर बात करती दिखाई दे रही है. वीडियो में जिस तरह की वो बातें कर रही है उसे देखकर यूजर्स ने युजी चहल के मजे लेने शुरू कर दिए हैं. वीडियो देखकर आपको भी यजुवेंद्र चहल की चिंता होने लगेगी और आप भी केवल यही कहेंगे, "युजी भाई, जरा बच के."
आरजे माहवाश का ब्रेकअप वाला वीडियो हो रहा वायरल
वायरल वीडियो में आरजे माहवाश साफ कहती दिखाई दे रही है कि मुझे लाइफ में झट से ब्रेकअप करने वाली बंदी बनना है जो रिलेशनशिप में आने के बाद झट से ब्रेकअप कर ले. आगे माहवाश कहती हैं.." लेकिन यहां तो मैं ब्रेकअप से उभर ही नहीं पाती हूं. जितने दिन लोगों के रिलेशनशिप चलते हैं उतने दिन तो मुझे बाहर आने में लग जाते हैं. लोग पहले दिन ब्रेकअप बोलते हैं और अगले दिन से चिल मारते हैं. मैं पहले 10 ब्रेकअप कार्ड धमकियों में इस्तेमाल करती हूं और जब तक 11वें की बारी आती है तब तक बंदा मुझे सीरियस लेना ही बंद कर चुका होता है".
फैंस को सताने लगी चिंता
आपको बता दें कि हाल ही में यजुवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा के साथ तलाक हुआ है, जिसके बाद अब चहल आरजे माहवाश के साथ चिल मारते दिखाई दे रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब ऐसे में माहवाश का इस तरह का वीडियो सामने आना चहल के फैंस को टेंशन में डाल रहा है और लोग चहल को बचकर रहने की सलाह तक दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..युजी भाई बचकर रहना. एक और यूजर ने लिखा...इस आदमी का एक बार तलाक हो चुका है ये फिर भी नहीं मान रहा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये वीडियो उसने केवल मनोरंजन के लिए बनाई है भाई.
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो