Ravindra Dhangekar Resigns: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता रवींद्र धंगेकर ने सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि वो कांग्रेस को अलविदा कह शिव सेना में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक रवींद्र धंगेकर पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे थे. उनकी पार्टी छोड़ने की चर्चाएं भी चल रही थीं. इन अटकलों पर विराम लगाते हुए 10 मार्च को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया.


कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद रविंद्र धंगेकर ने कहा, "मैं एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जाना जाता हूं जो पिछले 30 वर्षों से पुणे के आम लोगों के लिए लड़ता आया हूं. भविष्य में किसी भी पार्टी से जुड़ने से पहले इस बात का ध्यान में रखूंगा कि मुझे आगे भी पुणे के लोगों के लिए काम करने की उससे ताकत मिले. इस बारे में सोमवार शाम को विस्तार से अपने शुभचिंतकों से बात करूंगा."






एकनाथ शिंदे से आज करेंगे मुलाकात 


शिव सेना शिंदे में शामिल होने के सवाल पर रवींद्र धंगेकर ने कहा कि इस मसले पर सोमवार को प्रदेश में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करूंगा. बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे से मुलाकात के दौरान पार्टी में शामिल होने की तारीख तय की जाएगी.


हाल ही में रविंद्र धंगेकर ने एकनाथ शिंदे और उदय सामंत से मुलाकात की थी. तभी से चर्चा थी कि वे कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उस समय इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि वे ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन सोमवार को उन्होंने कहा, "वे पार्टी छोड़ देंगे. मैंने एकनाथ शिंदे से कुछ नहीं मांगा. मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. कांग्रेस छोड़ते समय मुझे दुख हो रहा है." रवींद्र धांगेकर ने ये भी कहा  कि उनकी उदय सामंत से मुलाकात हुई है. 



Maharashtra: राज ठाकरे ने गंगा और गोदावरी नदी की सफाई पर उठाए सवाल, BJP बोली- 'उनको अपनी...'