आपने गाने कई तरह के सुने होंगे. कोई गाना आपको अच्छा लगता है तो किसी गाने को सुनकर आपको बोरियत होती है. बहरहाल पसंद नापसंद आपका व्यक्तिगत मुद्दा है, लेकिन हर गाने में सुर और ताल जरूर होती है तभी उसे दर्शक पसंद या नापसंद करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल एक वीडियो को देखकर आपको गाने से नफरत हो जाएगी. जी हां, वीडियो में एक शख्स जो गाना गा रहा है इतना बेसुरा है कि उसकी आवाज सुनकर मुर्दा भी जिंदा हो जाए और वापस मर जाए. शख्स चाहत फतेह अली खान से भी दो कदम आगे है. अभी चाहत को इस शख्स जितना बेसुरा होने में सालों लग जाएंगे.
ये गाना सुन अपना माथा पीट लेंगे आप
वीडियो देखकर आपको दूसरी बार हैरानी इस बात की भी होगी कि इस गाने को सुनने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है और शख्स बेसुरी आवाज में लोगों को इकट्ठा करने की ताकत अपने अंदर समाए हुए परफॉर्म किए जा रहा है. उसके साथ एक फीमेल सिंगर भी है जो कि शख्स की बेसुरी आवाज में बोरियत का तड़का लगा रही है. यह गाना उस खाने की तरह है जिसमे न तो नमक है न ही मसाले और न ही स्वाद. गाना सुनकर आपको कहीं न कहीं चाहत फतेह अली खान के गाने पसंद आने लगेंगे. क्योंकि चाहत के गानों में सुर और ताल न सही, कम से कम वो समझ तो आते हैं.
कोई गा रहा है या रो रहा है, नहीं आएगा समझ
गाना सुनकर ऐसा लग रहा है कि कोई छोटा बच्चा रो रहा है और उसके पीछे से किसी ने बैकग्राउंड म्यूजिक लगा दिया है. आपको भी वीडियो देखकर हंसी आ जाएगी. सबसे खतरनाक बात तो ये है कि इस गाने को आप गूगल पर डालकर सर्च भी नहीं कर सकते. कुल मिलाकर ये गाना उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बोलना जानते ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: अरे बाप रे! बॉस ने नहीं किया प्रमोट तो महिला ने बोतल में मिलाया जहर, फिर ऐसे खुली पोल
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को cop.saunu.yadav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसे तो केवल गोलमाल का तुषार कपूर ही समझ सकता है. एक और यूजर ने लिखा...भाई रोना क्या चाहते हो साफ साफ गाओ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इससे अच्छा तो मैं रो लेता हूं.
यह भी पढ़ें: रोमांस से रेसलिंग तक! अचानक कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ पड़ा कपल, सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल