अब तक आपने कर्नाटक में हिंदी बोलने पर रोक और महाराष्ट्र में मराठी न जानने वालों से बदसलूकी की खबरें सुनी होंगी. लेकिन अब वही भाषा की कट्टरता वाला ट्रेंड उत्तर प्रदेश तक पहुंचता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक रेस्टोरेंट कर्मचारी को सिर्फ इसलिए हड़काया जाता है क्योंकि उसे भोजपुरी नहीं आती. वीडियो में ग्राहक गुस्से से कहता है “तुम यूपी में हो, यहां भोजपुरी बोलनी ही पड़ेगी!” इस एक लाइन ने पूरे इंटरनेट को झकझोर दिया है. क्या अब यूपी में भी भाषा के नाम पर पहचान, सम्मान और नौकरी तय की जाएगी?

भोजपुरी ना बोलने पर यूपी में शख्स के साथ हुई बदतमीजी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. जहां एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी को एक शख्स इसलिए हड़का रहा है क्योंकि उसे भोजपुरी नहीं आती. वीडियो में शख्स कहता है कि तुम यूपी में हो और यहां भोजपुरी बोलनी पड़ेगी. इसके बाद वीडियो बवाल की ओर बढ़ती है. कर्मचारी भी सीधे मुंह जवाब नहीं देता और उस शख्स को वहां से जाने को बोल देता है. जिसके बाद सामने वाले शख्स का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है. वीडियो इंटरनेट के गलियारों में हैरानी के बादल लेकर आया है और अब लोग सोचने पर मजबूर हैं कि हिंदी भाषी राज्यों में इस तरह का व्यवहार हुआ तो देश में भाषा को लेकर माहौल और बिगड़ जाएगा. हालांकि भाषा को लेकर विवाद कहीं भी हो, उसे स्वीकारा नहीं जा सकता.

भाषा के टकराव को लेकर बवाल अच्छा नहीं

कभी मराठी, कभी कन्नड़ और अब भोजपुरी. जो भाषाएं अपनी मिठास और संस्कृति की पहचान थीं, अब दबाव और टकराव की भाषा बनती जा रही हैं. यूपी जैसे राज्य, जहां एक से ज्यादा भाषाएं और बोलियां साथ चलती हैं, वहां भी अब भाषा की बंदिशों का माहौल बनना वाकई चिंता की बात है. इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि भाषा को लेकर जो कट्टर सोच पहले दक्षिण और पश्चिम भारत में देखने को मिलती थी, अब वो उत्तर भारत की जमीन तक आ पहुंची है. और सवाल यही है कि क्या अब इंसान से पहले उसकी बोली को परखा जाएगा?

यह भी पढ़ें: 'Dutta' की जगह लिख दिया 'Kutta', शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो

भड़क उठे यूजर्स

वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...उत्तर भारत वालों का दिल बहुत बड़ा है. एक और यूजर ने लिखा...भाषा के नाम पर ये गंध मचाना कब बंद होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सरकार और पुलिस तो सोई हुई है.

यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल