कहते हैं जब घी सीधी उंगली से न निकले तो उंगली टेढ़ी करनी ही पड़ती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भी कुछ ऐसा है, जहां प्रशासनिक अधिकारियों की गलती की वजह से एक शख्स का सरकारी दस्तावेजों पर नाम चेंज हो गया. शख्स ने नाम सही करवाने के लिए हजारों मिन्नतें कीं, लेकिन जब मामला नहीं सुलझा तो उसने कुछ ऐसा किया जो सरकार के नुमाइंदों को हमेशा याद रहेगा. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मामला पश्चिम बंगाल का है. जहां एक शख्स कुत्ते की तरह भौंकता है, गाड़ियों के पीछे दौड़ता है और जानवरों की तरह चार पैरों पर चलता भी है. हालांकि, गलती इस शख्स की नहीं है बल्कि उन अधिकारियों की है जिन्होंने सरकारी दस्तावेजों में शख्स के नाम में दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया. इसके बाद उस शख्स ने जो किया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
गाड़ी के पीछे भौंकता दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स, सरकारी अफसर की गाड़ी के पीछे भौंकता दिख रहा है. वह कुत्ते की तरह भौं-भौं करते हुए गाड़ी के साथ-साथ भाग रहा है, जिस तरह कुत्ते गाड़ी को देखकर भागते हैं. इस दौरान वह शख्स अधिकारियों को अपने कागज भी दिखा रहा है. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, यूजर्स उस शख्स की तारीफ करने में जुट गए. यूजर्स का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा आम नागरिकों को झेलना पड़ता है. इस शख्स ने लापरवाह अधिकारियों को सबक सिखाने की सही तरकीब लगाई है.
यूजर्स कर रहे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं तो कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, सरकारी अधिकारियों से बात करने का यह सबसे सही तरीका है. एक यूजर ने लिखा, ये तो सही से कुत्ते की तरह भी नहीं भौंक पा रहा है. एक यूजर ने लिखा, प्रशासन यही भाषा समझता है.
यह भी पढ़ें: बारिश में थार वाले ने बाइक सवार को गड्ढे में गिरा दिया, वीडियो देख आपका भी खून खौल उठेगा