Trending Video: वन्स अपोन ए टाइम देयर वाज ए क्रो, इट वाज वेरी थर्स्टी... ये लाइन तो आपने अपने जीवन में कभी ना कभी पढ़ी ही होगी. दरअसल, ये एक कहानी की शुरुआती लाइन है जिसे हमने बचपन में खूब पढ़ी और रटी है. जी हां, थर्स्टी क्रो की कहानी तो आप सभी को याद होगी. पहले जब आप इस कहानी को पढ़ते या सुनते होंगे तो आपको ये काल्पनिक लगती होगी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो इस कहानी को सच करता हुआ दिखाई दे रहा है. जी हां, आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे कि आखिर एक कव्वा कैसे इतना दिमाग लगा सकता है. वायरल वीडियो में एक कौआ हूबहू वही करता दिख रहा है जो उसने थर्स्टी क्रो की कहानी में किया था. वह एक बर्तन में कंकर डालकर पानी को ऊपर लाकर पी रहा है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौआ कैसे एक कांच के सुरई जैसे बर्तन में अपनी चोंच डालकर पानी पीने की कोशिश करता है. लेकिन पानी उसकी पहुंच से दूर होता है. इसलिए यह कौआ इस बर्तन में अपने पास रखे पत्थर के टुकड़ों को उस बर्तन में डालकर पानी पीने की कोशिश करने लगता है. लेकिन इसके बावजूद भी जब पानी बाहर नहीं आता तो कौआ कुछ टुकड़े और पत्थर के डालता है, और वो ऐसा तब तक करता है जब तक कि पानी उसकी पहुंच तक नहीं आ जाता. आखिर में कौआ पानी पीने में कामयाब हो ही जाता है. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि आपने थर्स्टी क्रो की कहानी में पढ़ा था. वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.


देखें वीडियो






वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 20.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1 लाख 80 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है, यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ओह माय गॉड मुझे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. एक और यूजर ने लिखा..आज साबित हो गया कि कौए में भी दिमाग होता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये कौआ पालतू है और इसे ऐसा करना सिखाया गया है.


यह भी पढ़ें: Video: मगरमच्छ को मछली का शिकार करना पड़ा भारी, मुंह में दबाते ही लगा कई वोल्ट का झटका- वीडियो वायरल