Trending Video: आपने कई तरह की चीजें अपने आस पास ऐसी देखी होंगी जो कि बिजली से चलती है या फिर बिजली पैदा करती है. लेकिन क्या आपने कभी करंट पैदा करने वाली मछली देखी, या फिर आप ये जानते हैं कि ये कितनी खतरनाक होती है? करंट पैदा करने वाली मछली कैटफिश का ही एक परिवार है. इलेक्ट्रिक ईल के नाम से मशहूर यह मछली एक बार में 600 वाट तक करंट पैदा कर सकती है, जो किसी भी घोड़े का शिकार करने लिए काफी है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक ईल एक मगरमच्छ का शिकार करती हुई नजर आ रही है. यह मगरमच्छ इस मछली का शिकार करने आया था, लेकिन बदले में अपनी ही जान से हाथ धो बैठा. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
600 वाट करंट से मगरमच्छ को उतारा मौत के घाट
कहते हैं कि कभी भी अपने से कमजोर दुश्मन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ये बात हम क्यों कह रहे हैं, आइए आपको बताते हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक नदी में इलेक्ट्रिक ईल किनारे पर तैर रही है, इतने में एक मगरमच्छ की नजर इस मछली पर पड़ती है और वो मछली का शिकार करने इसकी तरफ बढ़ता है. जैसे ही मगरमच्छ मछली का शिकार करने लगता है मछली अपने अंदर जोरदार करंट पैदा करती है, जो कि मगरमच्छ पर भारी पड़ जाता है, और मगरमच्छ ऐसे तड़पता है जैसे मछली से कह रहा हो मुझे छोड़ दो मुझसे गलती हो गई. करंट लगने से मगरमच्छ बदहाल हो जाता है और तड़प तड़प कर अपनी जान दे देता है. इलेक्ट्रिक ईल अपने अंदर 600 वाट तक का करंट पैदा कर सकती है, जिससे ये किसी इंसान और घोड़े तक की भी जान ले सकती है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @Motabhai012 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर प्रतिक्रियाएं भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कभी भी करंट के साथ पंगा नहीं लेना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...एक तो करंट ऊपर से पानी में, और मगरमच्छ सोच रहा है कि वो बच जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आपको नहीं पता कब कौन आप पर भारी पड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: Video: नार्वे में बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा आइसक्रीम कोन...गिनीज बुक ने शेयर किया ये कमाल का वीडियो