Trending News In Hindi: इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे गए हैं, जो अपने रोचक और मनोरंजक कंटेंट के कारण यूजर्स के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी रिसर्चर की रिसर्च का हिस्सा है या फिर किसी शरारती शख्स की कोई शरारत है.

हम सभी जानते हैं कि कुत्ते मांसाहारी जीव है. जिसे मांस और हड्डी खाना काफी पंसद है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है. जिसमें एक नकली डॉगी को असली हड्डी के साथ डॉग पार्क में छोड़ दिया गया है. जिसके बाद कई कुत्ते उस नकली डॉगी के पास आकर उस हड्डी को छीनने की कोशिश करते देखे गए हैं. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी गुदगुदा रहे हैं. वहीं यूजर्स इसे तेजी से शेयर भी कर रहे हैं.

फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में नकली डॉगी को कुत्तों के एक पार्क में बैठे देखा जा सकता है. जिसके सामने असली हड्डी पड़ी हुई हैं. जैसे-जैसे पार्क में डॉगी आना शुरू करते हैं वह उन हड्डियों को खाने की कोशिश करने के लिए नकली डॉगी के आगे से उसे निकालने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं. उनके ऐसा करने पर नकली डॉगी में मशीन के जरिए भौंकने की आवाज निकाल कर सभी को डराकर भगाते देखा गया है.

Watch: संगत का डॉगी पर पड़ा बुरा असर, भौंकने के बजाए लगाई मुर्गे की तरह आवाज

फिलहाल इस दौरान एक खुशमिजाज डॉगी भी उस नकली डॉगी से हड्डी निकालने की जुगत करता देखा गया है. जिस दौरान नकली डॉगी को पार्क की घास पर लेटते हुए मस्ती करते देखा गया तो वह डॉगी भी उसकी तरह ही धास पर लेटने लगा. फिलहाल अंत तक नकली डॉगी अपनी हड्डी की हिफाजत करने में सफल रहता है और पार्क में आए सभी असली डॉगी की छुट्टी कर देता है. वहीं कई को अपने इशारे पर नाचने पर मजबूर भी करता दिखाई देता है.

Watch: दहाड़ने की प्रैक्टिस करता दिखा शेर का बच्चा, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी