RCB की 18 साल लंबी प्रतीक्षा आखिरकार खत्म हुई. विराट कोहली की टीम ने इतिहास रचते हुए IPL 2025 का खिताब जीत लिया. पूरे देश में जश्न का माहौल है, पटाखे फूट रहे हैं, मीम्स बरस रहे हैं और सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के नाम की गूंज है. लेकिन इस खुशी की आवाज के बीच एक ऐसा ट्वीट भी आया जिसने माहौल को पल भर में ट्रोल-स्टेशन बना दिया. ये ट्वीट किसी और का नहीं, बल्कि टीम के पूर्व मालिक और भारत से भागा हुआ आर्थिक अपराधी विजय माल्या का था. जैसे ही माल्या ने RCB को बधाई दी, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की फौज टूट पड़ी. लोग बोले... “बधाई छोड़ो, बकाया चुकाओ.”

विजय माल्या ने दी टीम को जीत की बधाई

एक तरफ लोग जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ विजय माल्या का नाम आते ही ट्रोलर्स ने ऐसा रुख बदला कि ट्विटर की हवा में ही तल्खी घुल गई. IPL 2025 की ट्रॉफी जैसे ही RCB के हाथ लगी, दुनिया भर से बधाईयों का तांता लग गया. मगर सबकी नजर तब घूम गई जब भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने ट्विटर पर टीम को बधाई दी. लेकिन जनता इतनी जल्दी भूलने वाली नहीं थी. ट्वीट के सेकंड भर बाद ही रिप्लाई बॉक्स में ट्रोलों का तूफान आ गया. किसी ने लिखा – “भाई अब जीत हो गई, अब तू 9000 करोड़ भी वापस भेज दे.” किसी ने व्यंग्य कसा... भारत में जश्न चल रहा है. आप भी लौट आइए, कोर्ट में पेशी का जलसा भी हो जाएगा.”

इस अंदाज में बोला भगौड़ा

ट्वीट करते हुए माल्या ने लिखा..."जब मैंने RCB की शुरुआत की थी, तब मेरा सपना था कि एक दिन IPL की ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंचे. मुझे बहुत गर्व है कि मैंने एक युवा खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली को चुना, जो आज 18 साल बाद भी टीम का हिस्सा हैं और हमारी ताकत बने हुए हैं. मुझे ये भी सौभाग्य मिला कि मैंने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे शानदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. ये दोनों खिलाड़ी RCB के इतिहास में हमेशा याद किए जाएंगे."

आगे माल्या ने कहा..."अब आखिरकार, वो दिन आ गया है जब RCB ने IPL ट्रॉफी जीत ली. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरे इस सपने को सच किया. RCB के फैंस दुनिया के सबसे अच्छे फैंस हैं और ये ट्रॉफी वाकई में उनके ही नाम है."

यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप

SBI आ जा भाई, ई साला बकाया नाम दे

विजय माल्या ने जैसे ही ट्वीट किया ये तुरंत आग की तरह वायरल हो गया. ट्वीट करने के बाद माल्या खुद अपने किए पर पछता रहा होगा. किसी ने अपशब्द कहे तो किसी ने कहा ई साला बकाया नाम दे. एक यूजर ने लिखा...SBI आजा मेरे परदेसी. एक और यूजर ने लिखा...इसी बात पर कर्जा वापस कर दे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बातें मत बना भाई, पार्टी करनी है, कर्जा वापस कर.

यह भी पढ़ें: मौत को छूकर टक से वापस...तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, फिर ऐसे बच गई जान