Stock Market Today: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत ग्रीन जोन के साथ हुई है. वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सुबह करीब सवा नौ बजे बीएसई पर सेंसेक्स 160 अंक उछल गया. जबकि निफ्टी 24,550 के ऊपर खुला है. हालांकि, आदित्य बिड़ला फैशन के शेयर 8 प्रतिशत टूट गए. आज जिन शेयरों पर खास फोकस रहेगा, उनमें एबी फैशन, टाटा टेक, Indegene और Alkem Lab है.

एक दिन पहले बड़ी गिरावट

एक दिन पहले यानी मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 636 अंक गिरकर 81,000 के स्तर पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता के बीच चौतरफा बिकवाली से बाजार में ये गिरावट दिखी. निवेशकों ने ऊर्जा, वित्त और आईटी शेयरों में बिकवाली की. निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ.

ग्लोबल मार्केट में तेजी

वॉल स्ट्रीट में तेजी की वजह से एशियाई बाजार में बुधवार को बढ़त देखी गई है. ऐसे खासकर टेक के शेयर और एनवीडिया चैसी चिप बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में आए उछाल की वजह से हुआ है. अमेरिका बाजार में डाउ जोन्स 200 अंक ऊपर चढ़ा जबकि नैस्केड भी एक प्रतिशत उछला.

आज से आरबीआई एमपीसी की बैठक 

आरबीआई के मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू होने जा रही है, जिसमें नीतिगत फैसलों पर विचार विमर्श किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि 4 जून से 6 जून तक चलने वाली इस बैठक के बाद आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में लगातार तीसरी बार कटौती की जा सकती है. पिछले बार अप्रैल में रेपो रेट में .25 प्रतिशत की कटौती के बाद रेपो रेट 6 प्रतिशत कर दिया गया है. अगर अब इसमें कटौती होती है तो ये 5.75 प्रतिशत हो जाएगा. अगर ऐसा होता है कि लोगों के घर और गाड़ियों के लोन पर चल रही ईएमआई कम हो जाएगी और ये बड़ी राहत होगी.

ये भी पढ़ें: स्टील-एल्युमिनियम पर 50% टैरिफ आज से होगा लागू, ट्रंप के ऐलान का भारत पर होगा बड़ा असर, UK को रखा बाहर