Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. यूक्रेन ने हाल ही में रूस में एयर स्ट्राइक करते हुए उसके पांच एयरबेस पर हमला कर दिया था. दावा किया गया था कि यूक्रेन की एयर स्ट्राइक में रूस के कई एयरक्राफ्ट तबाह हुए हैं. अब इस मामले का पूरा सच सामने आ गया है. रूस के एयरबेस की सैटेलाइट इमेज सामने आयी है. ये तस्वीरें अटैक के पहले की हैं और इसके बाद की भी फोटो मिली हैं.

मैक्सर टेक्नोलॉजी ने रूस के एयरबेस की कुछ सैटेलेटाइलट इमेज की हैं. ड्रोन अटैक से पहले की तस्वीरों में एयरबेस पर बॉम्बर एयरक्राफ्ट और ट्रांसपोर्ट के एयरक्राफ्ट दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन के ड्रोन अटैक में रूस को भारी नुकसान हुआ था. उसके कई एयरक्राफ्ट तबाह हो गए थे. रूस ने अपने सभी एयरबेस को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वे नाकाम रहे.

यूक्रेन ने रूस के जिन पांच एयरबेस को निशाना बनाया था, वो ये हैं -

  • साइबेरिया के इरकुत्स्क में बेलाया एयरबेस 
  • आर्कटिक के मरमंस्क में ओलेन्या एयरबेस 
  • इवानोवो में इवानोवो सेवर्नी एयरबेस 
  • रियाजान में डायगिलेवो एयरबेस 
  • रूस के पूर्व में उक्रेंका एयरबेस 

रूस का ड्रोन अटैक से बचने का प्लान हुआ फेल

बेलाया एयरबेस की अटैक से पहले की सैटेलाइट इमेज सामने आयी है. इसमें  Tu-160 दिखाई दे रहा है, जो कि रूस की एयरफोर्स का सबसे अहम विमान है. इसके टायरों को एयरक्राफ्ट के विंग पर रखा गया है. रूस ने अपने एयरक्राफ्ट को ड्रोन अटैक से बचाने के लिए यह इंतजाम किया था, लेकिन वे चकमा खा गए. यूक्रेन के ड्रोन अटैक ने भारी नुकसान पहुंचा दिया.

रूस के ओलेन्या एयरबेस की तस्वीरें भी सामने आयी हैं. यहां Tu-22 एयरक्राफ्ट खड़ा था. यह भी उसकी एयरफोर्स का अहम हिस्सा है. Tu-95 बॉम्बर एयरक्राफ्ट है. यह भी एयरबेस पर था. यूक्रेन के अटैक में इन सभी को नुकसान पहुंचा है.