Ranveer Allahbadia Crying Video: भारत के मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में कॉमेडियन समय रैन के शो इंडियाज गोट लेटेंट में गए हुए थे. वहां रणवीर इलाहाबादिया ने कुछ ऐसी बातें कह दी जो आपत्तिजनक, अपमानजनक और अश्लीलता भरी थी. जिसके चलते रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और उनका शो इंडियाज गोट लेटेंट विवादों के घेरे में आ गया. इतना ही नहीं समय रैना इंडियाज गोट लेटेंट के यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो भी हटाने पड़े. 

रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि उन पर एफआईआर तक दर्ज हो गई. तो इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी काफी वायरल होने लगा. जिसमें वह बुरी तरह रोते हुए नजर आ रहे हैं. क्या वाकई यह वीडियो देशभर में उनके खिलाफ हो रहे विरोध के बाद का है. या कुछ और है इस वीडियो की सच्चाई. चलिए बताते हैं.

अश्लील आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रोये रणवीर इलाहाबादिया?

सोशल मीडिया पर फिलहाल इन दिनों सब लोग यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के बारे में ही सब लोग बातें कर रहे हैं. और सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं राजनीति के गलियारों तक उनका चर्चा हो रहा है. बहुत से नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप

इस वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया रोते हुए नजर आ रहे हैं. बहुत से लोगों को कहना है यह वीडियो इंडियाज गोट लेटेंट में हुए विवाद के बाद का है और इसी वजह से दुखी होकर रणवीर इलाहाबादिया रोते हुए दिख रहे हैं. अगर आपको भी ऐसा लग रहा है तो बता दें यह हकीकत नहीं है. यह वीडियो पुराना है. 

 

यह भी पढ़ें: कुंभ में अपनी पत्नी और बच्चे से बिछड़ गया था शख्स, मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल- वीडियो वायरल

कोविड के दौरान का है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रणवीर इलाहाबादिया का रोने वाला वीडियो वीडियो. अभी का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है. यह वीडियो उन्होंने अपने कोविड के अनुभव को साझा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. 7 अप्रैल 2021 को यह वीडियो शेयर किया गया था. यानी इस वीडियो का इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हुए विवाद से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि आपको बता दें उन्होंने इस विवाद के बाद एक वीडियो जरुर शेयर किया जिसमें वह माफी मांगते हुए नजर आ रहे थे. 

यह भी पढ़ें: तीन हजार करोड़ की दौलत छोड़कर पहन लिया भगवा, अब कुंभ में वायरल हो रहे बिजनेसमैन बाबा