Trending Video: दुनिया को बनाने वाले ईश्वर ने इस संसार में कुछ भी ऐसा नहीं बनाया जिसे लेकर के सवाल खड़े किए जा सकें. कभी आप सूरत या चांद को देखकर ये नहीं कह सकते कि यह ऐसा नहीं वैसा होना चाहिए था, या इसे पूर्व से नहीं पश्चिम से निकलना चाहिए था. इसके अलावा धरती के ऊपर इतने बड़े आसमान की छत बनाई, जिसमें सुराख खोजने निकलो तो आपकी निगाहें थक हार कर आपके पास लौट आएंगी लेकिन आप आसमान में कोई सुराख नहीं खोज पाएंगे.
उसी ईश्वर उसी खुदा उसी कुदरत ने एक और अजूबा दुनिया में भेजा है जिसे लोग गायब होने वाला उल्लू कह रहे हैं. जी हां, कुदरत का ये अनोखा नमूना जैसे ही अपनी गर्दन घुमाता है तुरंत गायब हो जाता है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल है, जिसे लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
वायरल हो रहा गायब होने वाला उल्लू
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सफेद उल्लू आपको दिखाई देगा जिसे लोग गायब होने वाला उल्लू भी कह रहे हैं. इसे देखकर आपको अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया की याद आ जाएगी. जी हां, सफेद रंग के पंख लिए ये उल्लू एक डाल पर बैठा तांक रहा है. उल्लू के पीछे आसमान का जो रंग है वो बिल्कुल उल्लू से मैच हो रहा है जिसके चलते वीडियो में केवल उल्लू की आंखें दिखाई दे रही है. लेकिन कैसा हो कि उल्लू अपना सिर घुमा ले या फिर आंखें बंद कर ले. यकीनन वो सिर घुमाने के बाद नजर नहीं आएगा.
सिर घुमाते ही दिखेगा कुदरत का अनोखा नजारा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जैसे ही उल्लू अपना सिर घुमाता है वो पूरी तरह से गायब हो जाता है, जिसके बाद उल्लू बिल्कुल दिखाई नहीं देता. आप भी वीडियो देखकर एक बार लिए गच्चा खा जाएंगे लेकिन आपको उल्लू दिखाई नहीं देगा. इंटरनेट पर वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिसके बाद लोग उल्लू को मिस्टर इंडिया कहकर पुकार रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उड़ान के 24 घंटे बाद भी लैंड नहीं किया प्लेन! खोजने में एयरलाइन के छूटे पसीने, खबर जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कुदरत के खेल निराले हैं, हर कोई नहीं पहचान सकता. एक और यूजर ने लिखा...इस तरह के क्रिएशन इंसान को सोचने पर मजबूर करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....क्या बात है, उल्लू तो एक दम गायब ही हो गया.
यह भी पढ़ें: कार सवार ने डिलीवरी बॉय को मारा धक्का! गुस्साए लड़के ने बरसा दिए 25 थप्पड़, देखें वीडियो