सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग दंग रह गए हैं. वीडियो में एक केयरटेकर एक विशाल अजगर को खाना खिला रहा होता है. ऊपर से लटकाई गई हिरण की लाश जैसे ही अजगर के सामने आती है, वैसे ही शांत बैठा ये आदमखोर दरिंदा पलभर में खौफनाक शिकारी में बदल जाता है. लोग कहते हैं कि शेर जंगल का राजा है, मगर इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक ही शब्द है "सांप से बड़ा कोई शिकारी नहीं".

Continues below advertisement

पल भर में हिरण को झपट्टा मार निगल गया अजगर

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केयरटेकर बड़ी ही सावधानी से हिरण की लाश को हाथ के सहारे अजगर के enclosure के ऊपर लटकाता है. अजगर शुरू में बिल्कुल शांत दिखाई देता है. लेकिन जैसे ही शिकार उसकी पहुंच में आता है, वो पलभर में बिजली की तेजी से हमला कर देता है. उसकी झपट इतनी तेज होती है कि देखने वालों की सांसें थम जाती हैं. कुछ ही सेकंड में वो अपने शिकार को दबोच लेता है और पूरी ताकत से उसे जकड़कर लपेट लेता है.

एक दम अलग है इस दरिंदे का शिकार करने का तरीका

अजगर का शिकार करने का तरीका सबसे अलग होता है. वो दांतों से काटकर खून नहीं बहाता बल्कि अपने शिकार को पूरी तरह जकड़कर उसकी हड्डियां तोड़ देता है. यही नजारा इस वीडियो में देखने को मिलता है. अजगर ने हिरण की लाश को लपेटकर ऐसा दबाया कि देखने वालों की रूह कांप गई. इसके बाद उसने पूरे हिरण को धीरे-धीरे निगलना शुरू कर दिया. वीडियो में साफ दिखता है कि कैसे उसका मुंह फैलता है और धीरे-धीरे पूरा हिरण उसके पेट में समा जाता है.

यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां

यूजर्स रह गए हैरान

वीडियो को Salam Saad नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अजगर से बड़ा दरिंदा कोई नहीं. एक और यूजर ने लिखा...बाप रे कितना खतरनाक है ये. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई ध्यान से, कहीं तुम्हें ही ना लपेट ले.

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल