Trending Video: आईआईटियन बाबा महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में आईआईटियन बाबा उर्फ अभय सिंह ने एक न्यूज चैनल के शो में भी हंगामा कर दिया था. इस दौरान एक संत पर गर्म चाय तक अभय सिंह ने उछाल दी थी. ऐसे में इस तरह के पाखंड का पर्दा प्रेमानंद महाराज पहले ही फाश कर चुके हैं. जी हां, आईआईटियन बाबा जैसे लोगों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो प्रेमानंद महाराज ने जो जवाब दिया उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रेमानंद महाराज ने खोली आईआईटियन बाबा की पोल
सोशल मीडिया पर वायरल प्रेमानंद महाराज के वीडियो को देखकर आप हैरानी जताएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आजकल जो बाबाओं की वेशभूषा में घूम रहे हैं वो वाकई में बाबा ही हैं या फिर पाखंडी. जब बाबा से सवाल किया गया कि क्या साधु बगैर गुरु के बन सकते हैं तो इस पर बाबा ने साफ इंकार करते हुए कहा कि कोई भी शख्स दाढ़ी बढ़ाकर और वेशभूषा धारण करके खुद को बाबा बना लेता है. ऐसा लोग केवल इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें ख्याति चाहिए होती है और माल छानने को यानी नशा करने को मिलता है.
जो शख्स पैसा, माल दौलत और कामोत्तेजना पर विजय पा जाएगा असल में वहीं असली साधु होगा. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमारे दरबार में कभी महंगा प्रसाद नहीं बांटा जाता, क्योंकि हम किसी से पैसा नहीं लेते हैं. ऐसे में अब यूजर्स बाबा के इस बयान को आईआईटियन बाबा से जोड़ रहे हैं और इसे बाबा की पोल पट्टी खुलने जैसा बता रहे हैं.
पुलिस ने आईआईटियन बाबा को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि हाल ही में आईआईटियन बाबा उर्फ अभय सिंह ने खुद को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि अभय सिंह के पास से गिरफ्तारी के वक्त गांजा और नशीली चीजें भी बरामद की गई हैं. जिसके बाद पुलिस अब उन्हीं धाराओं में बाबा के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है. हालांकि फिलहाल उन्हें जमानत मिल गई है. गौरतलब है कि आईआईटियन बाबा जनवरी में शुरू हुए महाकुंभ से चर्चा में आए थे.
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. ऐसे में इंटरनेट यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये बातें सिर्फ उसके लिए नहीं है , हर उस अधर्मी के लिए हैं जो अपने अर्थ को साधने के लिए धर्म की दुकान खोले बैठा है. ड्रामेबाज कभी नहीं बच सकता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस हिसाब से तो पर्ची वाले भी फर्जी हैं.
यह भी पढ़ें: रुई और सफेद रेत से बना स्नो विलेज देख लगी पर्यटकों की भीड़, पोल खुलने पर हुआ जमकर बवाल, देखें वीडियो