स्पैम कॉल समझकर काटता रहा शख्स! एक महीने बाद सच्चाई पता चली तो दीवार पर दे मारा सिर
लेकिन जरा सोचिए कैसा हो कि आपके पास दुनिया की एक बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आए और आप उसे लगातार स्पैम कॉल समझकर कट करते जाएं तो आप पर क्या गुजरेगी.
ऐसा ही कुछ हुआ एक शख्स के साथ, जिसके पास लगातार अमेरिकी नंबर से कॉल आ रहे थे. लेकिन उसने स्पैम कॉल समझकर लगातार फोन कट किए. करीब 3 हफ्ते बाद जब उसने नंबर को ट्रूकॉलर पर चेक किया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
दरअसल, वो कॉल अमेजन कंपनी के स्टाफ सलेक्शन टीम से था. शख्स ने अपना दुखड़ा रैडिट पर एक पोस्ट शेयर करके रोया.
शख्स के पास यह कॉल 7 फरवरी को आई थी. 24 फरवरी को उसने यह कॉल रिसीव भी की लेकिन तुरंत कट कर दी यह सोचकर कि यह स्पैम कॉल है.
अब शख्स ने उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया लेकिन उसे ऑटोमैटिक मैसेज मिला कि यह नंबर मॉनिटर नहीं किया जाता. अब शख्स काफी तनाव में है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स ने दिलासा भी दी है.
यूजर्स ने कहा कि चिंता मत करो बड़ी कंपनियां कॉल के साथ साथ ईमेल भी करती है. जबकि इंटरनेशनल कॉल में तो यह और भी जरूरी हो जाता है.