सोचिए, आप एयरपोर्ट पर खड़े हैं और अचानक देखते हैं कि एक बड़ा सा हवाई जहाज अपनी उड़ान भरने से पहले पंचर का इलाज करवा रहा है और पंचर वाला कोई मेकैनिक नहीं बल्कि खुद पायलट साहब हैं, जो हाथ में देसी पाइप लेकर बड़े आराम से प्लेन के अगले पहिए में हवा भर रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया है. जिस अंदाज में पायलट बिना किसी शर्मिंदगी के बिलकुल देसी स्टाइल में प्लेन का टायर फुला रहा है, उसे देखकर लोग कह रहे हैं.."भाईसाहब, ये पायलट है या मोहल्ले का पंचर वाला" वीडियो वायरल होते ही हजारों लोग इस पर मीम्स बना रहे हैं और भारतीय जुगाड़ तकनीक को इंटरनेशनल लेवल पर सलाम कर रहे हैं. लेकिन न तो पायलट भारतीय है और न ही हवाई अड्डा.
हैंड पंप से प्लेन के पहिए में हवा भरता दिखा पायलट
जुगाड़ तो अब भारत तक ही सीमित नहीं रहा जनाब. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. इस वीडियो में एक विदेशी पायलट एयरपोर्ट पर खड़े विमान के अगले टायर में देसी स्टाइल से हवा भरता दिखाई दे रहा है. न कोई एयर कंप्रेसर, न कोई हाईटेक मशीन, बस सीधा साधा हाथ वाला पंप और वही भरोसेमंद 'धक-धक' स्टाइल.
जैसे ही वीडियो सामने आया, लोगों ने तुरंत पकड़ लिया कि जुगाड़ के फनकार सिर्फ भारत में ही नहीं हैं, बल्कि विदेशों में भी यह टैलेंट कूट-कूटकर भरा पड़ा है. अब तक तो हम यही सोचते थे कि पंचर की दुकान पर बैठा चाचा ही हैंड पंप से कमाल कर सकता है, लेकिन इस विदेशी पायलट ने बता दिया कि जरुरत पड़ने पर हर कोई जुगाड़ का उस्ताद बन सकता है.
यह भी पढ़ें: 'बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं', सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
वीडियो को cjaune_will_b नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....हैकर है भाई हैकर है. एक और यूजर ने लिखा...बड़े खतरनाक लोग हैं भाई, कुछ भी करने से पहले सोचते तक नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जुगाड़ु केवल भारत में ही नहीं है आज पता लगा गया.
यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल