Seema Haider Video Viral: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. सरकार पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं. ऐसे में भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को अब देश छोड़कर पाकिस्तान वापस जाना होगा. ऐसे में अक्सर चर्चा में रहने वाली सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रही हैं कि मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती हूं. सीमा हैदर ने वीडियो में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी से गुहार भी लगाई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सीमा अपने पति सचिन के साथ दिख रही हैं. जिसमें वह कह रही हैं कि मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. उन्होंने मोदी जी और योगी जी गुहार लगाई कि मैं उनकी शरण में हूं, मैं उनकी अमानत हूं. 'बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं' मुझे यहां रहने दिया जाए.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
इस वीडियो को seema____sachin10 नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. जिस पर अभी तक हजारों लाइक आ गए हैं. कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं. यूजर्स ने पोस्ट पर मिले जुले कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि सीमा हैदर ने 2023 में भारत में प्रवेश किया था और दावा किया था कि वह एक भारतीय युवक से प्रेम करती है. इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बनी रही. अब एक बार फिर पाकिस्तानियों पर सख्ती के बीच सीमा का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट