Trending Dog Rolling Eyes Video: सोशल मीडिया पर जानवरों में सबसे ज्यादा कुत्तों के वीडियो शेयर किए जाते हैं. जाहिर सी बात है कि कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे साथी होने के साथ ही साथ उनका भरपूर मनोरंजन भी करते हैं. इसीलिए कुत्तों के वीडियो तेज़ी से ऑनलाइन वायरल भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पालतू कुत्ते का वायरल हुआ है जो अपनी आंखें घुमाता वीडियो में दिखाई देता है.


इंस्टाग्राम पर "लियो" नाम के एक पालतू कुत्ते का वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि ये कुत्ता हर तरह की स्थिति में अपनी आंखें छत की ओर घुमा लेता है. लियो के 'आई रोल्स' करने के तरीके ने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है. वीडियो ने डॉग लवर्स का ध्यान अपनी ओर तेजी से खींचा है.


वीडियो देखिए:


 






कुत्ते की है अलग स्टाइल


इस मजेदार वीडियो (Funny Video) को इसी कुत्ते के लिए बनाए गए इंस्टाग्राम पेज 'लियो द डॉग' पर पोस्ट किया गया है. इस  पेज के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि, "द डॉग विद ए एटिट्यूड," इस पेज के इंस्टाग्राम पर 31 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं.  वीडियो को कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है कि, "the eyerolls."


वायरल हुआ ये मजेदार वीडियो


कुत्ते के इस वीडियो को अब तक 24 हजार बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं वीडियो को 3 हजार से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं. यूजर्स के इस पर कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "वह सबसे मजेदार है!!!" एक ए या यूजर ने लिखा है कि "लियो हिस्टेरिकल है और मुझे नहीं लगता कि उसे इस बात का अंदाजा है कि वह कितना मजाकिया और अजीब है."


ये भी पढ़ें:


Viral Video: तीन महीने का कुत्ता है बहुत स्मार्ट, वीडियो में देखिए इसकी दिल छू लेने वाली हरकतें


Viral Video: मोची ने पक्षियों को खिलाया भरपेट खाना, दिल छू लेने वाला वीडियो देखिए