Wipro CEO Srini Pallia Salary: विप्रो के नए सीईओ श्रीनिवास पलिया यानी श्रीनि पलिया (Srini Pallia) की सैलरी को लेकर जो जानकारी कंपनी की ओर से आई है, उसने सबके होश उड़ा दिए हैं. श्रीनि पलिया को विप्रो कंपनी ने कुल मिलाकर सालाना 4.5 मिलियन डॉलर से लेकर 7 मिलियन डॉलर यानी 70 लाख डॉलर की सैलरी देने का ऐलान किया है. भारतीय रुपये में देखें तो ये 58,41,67,500 रुपये सालाना बैठते हैं. यानी करीब 58.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम सैलरी पर श्रीनिवास पलिया को विप्रो का कामकाज देखना है.


थिएरी डेलापोर्टे के इस्तीफा देने के बाद विप्रो की कमान श्रीनि पलिया को


श्रीनि पलिया को एमडी और सीईओ थिएरी डेलापोर्टे के इस्तीफा देने के बाद विप्रो की कमान सौंपी गई थी और अप्रैल की शुरुआत में ये पद हासिल करने के बाद इतनी सैलरी पाने वाले श्रीनि भारत ही नहीं दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले अधिकारियों में शामिल हो गए हैं.


श्रीनि पलिया को जानें 


3 दशक से ज्यादा के अपने कार्यकाल के दौरान श्रीनि पलिया विप्रो में विभिन्न पदों पर काम करते हुए कंपनी के वेटरन कार्यकारियों में एक हैं. अमेरिकाज-1 यूनिट के सीईओ बनाए जाने से पहले उनके पास विप्रो की कंज्युमर बिजनेस यूनिट की जिम्मेदारी भी रह चुकी है. विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूनिट का प्रेसिडेंट रहने के अलावा पलिया बिजनेस अप्लिकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड भी रह चुके हैं.


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दे दी गई जानकारी


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में विप्रो ने ये बताया है कि 32 साल से कंपनी में काम कर रहे श्रीनि पलिया को अप्रैल में 5 साल के लिए कंपनी की कमान सौंपी गई है. थिएरी डेलपोर्ट का कार्यकाल यूं तो साल 2025 में खत्म होने वाला था लेकिन उनके असमय इस्तीफे के बाद ये जिम्मेदारी श्रीनि को दी गई है. 1992 में शुरू हुए विप्रो में अपने करियर के दौरान, पालिया ने कई प्रमुख पदों पर काम किया है. इसमें विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट, बिजनेस एप्लीकेशन सर्विसेज के ग्लोबल हेड के रूप में कार्य करना भी शामिल है. श्रीनि पलिया अमेरिका में रहेंगे और विप्रो के चेयरमैन रिशद प्रेमजी को रिपोर्ट करेंगे.


ये भी पढ़ें


NSE: एनएसई इसी हफ्ते जारी कर सकता है बोनस शेयर, जल्द हो सकता है फैसला