Trending news: अमेरिका के मैरीलैंड में रहने वाला एक शख्स गुरुवार को अपने घर में मृत पड़ा मिला. उसकी लाश के पास 100 से अधिक विषैले और गैर विषैले शांप भी मौजूद थे. स्थानीय पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने 49 वर्षीय उस शख्स को 1 दिन पहले से नहीं देखा था, इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस ने जब शख्स का घर खोला तो वह जमीन पर मृत पड़ा मिला. उसके शव के आसपास 124 सांप थे.


सांप के काटने से नहीं हुई शख्स की मौत
अब आप सोच रहे होंगे कि शायद सांप के हमले से इस शख्स की मौत हुई होगी, तो आप गलत हैं. क्योंकि शख्स के शरीर पर सांप के काटने के कोई निशान नहीं मिले हैं, इसके अलावा उसके शव से किसी प्रकार की छेड़खानी का भी कोई सबूत नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इस शख्स की पहचान उजागर नहीं की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही इस शख्स की मौत की असली वजह का खुलाा हो पाएगा.






यह भी पढ़ें: Watch: सड़क किनारे लगी दुकान पर भटूरे फ्राई करते दिखे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, लोगों ने पूछा- एक्टिंग छोड़ दी क्या


30 सालों के इतिहास में पहली बार मिले इतनी बड़ी मात्रा में सांप
पुलिस को उसके घर से अलग-अलग प्रजातिओं के 124 सांप मिले, जिसमें 14 फुट लंबा बर्मीज पाइथन भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक अमेकिकार के 30 साल के इतिहास में पहली बार इतने सांप एक साथ मिले हैं. पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों को अब डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमने सभी सांपों को कब्जे में ले लिया है और हमें नहीं लगता कि हमारे कब्जे से कोई भी सांप बच निकलने में कामयाब रहा है.


यह भी पढ़ें: Trending: सोना पाने के लिए चुन चुनकर गंजे लोगों की हत्या कर रहे अपराधी, खुद डॉक्टर करवा रहे हत्या