Pataudi Palace Lifestyle: पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) किसी आलिशान महल से कम नहीं है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बताया था कि कैसे पटौदी पैलेस में जब लाइट चली जाती थी तो पूरा परिवार एक साथ बाहर सोया करता था. सोहा ने ऐसी कई और चीज़ें बताई जो इसे मुंबई की जिंदगी से बिल्कुल अलग बनाता है. इस रिपोर्ट में पढ़िए कैसी है पटौदी पैलेस की लाइफ .

Continues below advertisement

अपने दिए गए एक इंटरव्यू में बात करते हुए सोहा ने बताया था कि- जब भी मैं पटौदी पैलेस में कदम रखती हूं तो किसी तरह अपने पिता मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan) के करीब महसूस करती हूं, उनकी यादें पूरे पैलेस में फैली हुई है, मैं उनकी कब्र पर जाती हूं और उनके साथ टाइम स्पेंड करती हूं. ये घर मेरे पापा का है. तो, वहा रहकर अलग ही सुकून मिलता है. कितनी यादें बसी है. एक समय ऐसा भी था कि बचपन में हम पैलेस जाया करते थे तो वहां बिजली नहीं हुआ करती थी. हम बाहर मच्छरदानी के नीचे सोते थे. अब हमारे पास एसी है, लेकिन उस समय न तो एसी था और न ही मोबाइल फोन. तो, यह पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कट ऑफ था.

Continues below advertisement

सोहा ने यादें ताजा करते हुए बताया कि - हम सब साथ मिलकर क्रिकेट खेला करते थे, ऑर्गेनिक खेती करते थे. इनाया भी अब वहां जाकर कुछ पौधे लगाती है. हम अपने पैलेस में आलू, गाजर सब कुछ उगाते है.  हम खीरे, गाजर की सैलेड बनाते हैं, जिसे हमने खुद उगाया और काटा होता है. साथ ही पैलेस में मोर और कुत्ते भी हैं, प्रकृति के बीच रहने में कुछ अलग ही मजा है.

सोहा ने अपने बचपन की कई यादों को अपने फैंस के साथ शेयर किया. पटौदी पैलेस के उन किस्सों को सुनाया जो फैंस हमेशा से जानना चाहते थे.

Ram Kapoor Alibaugh Home: महल से कम नहीं है अलीबाग में राम कपूर का नया आशियाना, करोड़ों में है कीमत

Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे Brahmastra को-स्टार Ranbir Kapoor-Alia Bhatt, जानिए क्या है वजह