Pakistani Drone Viral Video: पिछले कुछ दिनों से बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा माहौल बना हुआ था. या फिर कहें दोनों देशों के बीच अघोषित युद्ध चल रहा था. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी अड्डों को निपटा दिया था.
इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन से हमला किया. लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने पाकिस्तान को चकनाचूर कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हुए देखे गए. इनमें एक वीडियो में पाकिस्तान के लोग अपने ही देश के ड्रोन को लातों और चप्पलों से कूटते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह वीडियो.
पाकिस्तान में अपने ड्रोन को करने लगे लात
भारत के साथ उलझना बहुत महंगा होता है. और पाकिस्तान से बेहतर इस बात को कौन समझता होगा. जम्मू कश्मीर के पहलागाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बने आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन अटैक किया. पाकिस्तान का जवाब भारत के एयर डिफेंस ने बड़े करारे तौर पर दिया.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के परमाणु बम से ज्यादा दुनिया को इस आदमी से है खतरा, चाहत फतेह अली खान का नया वीडियो वायरल
पाकिस्तान एक भी ड्रोन टारगेट हिट नहीं कर पाया. लेकिन जिस तरह पाकिस्तान के ड्रोन ना काबिल निकले. वैसे ही पाकिस्तान के लोगों में ज्ञान की कमी नजर आई. पाकिस्तान के लोग अपने ही ड्रोन को भारतीय ड्रोन समझ कर लातों से मरने लगे. तो वहीं कोई चप्पल से मारने लगा. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
यह भी पढ़ें: तुर्किए ने दिया पाकिस्तान का साथ तो लोगों ने लगा दी क्लास, सोशल मीडिया पर ऐसे गरिया रहे हैं लोग
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.65 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "रोजी रोटी भी नहीं कमाने दोगे क्या अब बेचारों को." एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "किसी दिन ये लोग ऐसे ही पाकिस्तान को खत्म कर देंगे भारत का नंबर ही नहीं आएगा." एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया है " तभी कहते हैं. पढ़ाई बहुत जरूरी है."
यह भी पढ़ें: मच्छरों के साथ शख्स ने किया ऐसा टॉर्चर, इंसानों से उठ जाएगा मच्छर जात का भरोसा