Mosquitoes Viral Video: भारत में कुछ जगह ऐसी हैं. जहां मच्छरों का खूब आतंक होता है. मच्छरों की वजह से अक्सर लोग सो भी नहीं पाते हैं. कानों के आसपास मच्छर भिनभिनाते रहते हैं. तो कुछ मच्छर आपका खून चूस कर दर्द का एहसास दे जाते हैं. बहुत से लोग मच्छरों से बचने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग ऑल आउट जलाते हैं. तो वहीं कुछ मच्छरों को भगाने वाले अगरबत्ती जलाते हैं. तो कुछ मॉस्किटो कॉइल. लेकिन वीडियो में दिख रहे इस शख्स ने मच्छरों को न सिर्फ भगाया है बल्कि एक तरह से कहें तो उन्हें टार्चर किया है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
मॉस्किटो काॅइल लगाकर किया मच्छरों को टार्चर
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का दिखाई दे रहा है. जिसने सोने के लिए एक बॉक्स नुमा बिस्तर तैयार कर लिया है. यानी कि एक कॉटर्न में उसने अपना बिस्तर बनाया है. जिसके ऊपर मच्छरदानी रखी है. और ऊपर एक डोरी बंधी है. जिसमें उसने मॉस्किटो कॉइल लटका दी है.
और उन मॉस्किटो कॉइल को मोमबत्ती से जलता हुआ नजर आ रहा है. सामान्य तौर पर लोग मच्छरों को भगाने के लिए मॉस्किटो कॉइल जलाते हैं. लेकिन इस शख्स ने 1 या 2 नहीं बल्कि 10 से 12 मॉस्किटो कॉइल लगाए हैं. शख्स ने मच्छरों के रात भर टार्चर करने का प्लान बनाया है. सोशल मीडिया क काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
यह भी पढ़ें: मैं मुसलमान हूं लेकिन...कर्नल सोफिया कुरैशी का डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल, लोग बोले- तुरंत करो अरेस्ट
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Studentgyaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को बहुत से लोग देख चुके हैं. तो वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. तो इसके अलावा अलग-अलग लोगों के इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मुफ्त टॉयलेट मिलेगा और लिफ्ट भी फ्री है...कंपनी ने जॉब के लिए दिया ऐसा ऑफर, लोग बोले- यही देखना बाकी था
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि "भाई ने फुल सिक्योरिटी के साथ सोने की तैयारी कर रखी है." तो इसके अलावा एक और अन्य यूज़र ने लिखा है "डर में जी रहा है मच्छर समाज." तो एक और शख्स ने लिखा है " मच्छरों का तो पता नहीं लेकिन यह जरूर मर जाएगा."
यह भी पढ़ें: आदमखोर दरिंदे से अकेला भिड़ गया शेरू! मगरमच्छ को मुंह से पकड़ बुरी तरह से फफेड़ा, दिल दहला देगा वीडियो