TV TRP Report: टीवी टीआरपी रिपोर्ट का हर हफ्ते फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. ये हर गुरुवार को जारी की जाती है. 18वें हफ्ते की रिपोर्ट की बात करें तो आईपीएल की वजह से कई शोज की रेटिंग में गिरावट देखने को मिली. फिर भी इस हफ्ते 'अनुपमा' और 'उड़ने की आशा' की बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. दरअसल दोनों की TRP एक जैसी है, लेकिन नंबर का ताज ‘अनुपमा’ के सिर सजा है. वहीं 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते दूसरे नंबर पर रहा. देखिए टॉप 10 में किसने जगह बनाई.

'अनुपमा' ने पहले नंबर पर बनाया दबदबा

इस हफ्ते एक बार फिर रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' ने बाजी मारते हुए पहले नंबर पर जगह बनाई. शो को 1.8 की रेटिंग मिली. वहीं ‘उड़ने की आशा’ को भी 1.8 रेटिंग मिली. शो दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर 1.6 की रेटिंग के साथ टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' रहा.

टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हुआ तारक मेहता

टीवी के पॉपुलर शो 'जादू तेरी नजर' को इस बार लिस्ट में 1.5 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर जगह मिली है. वहीं पांचवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर' ने कब्जा जमाया शो को 1.5 की रेटिंग मिली. इस हफ्ते ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टॉप 5 की लिस्ट से बाहर दिखा. शो ने 1.4 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर जगह बनाई. लिस्ट के सातवें नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' रहा.

टॉप 10 में पहुंचा 'लाफ्टर शेफ़्स’

टीआरपी लिस्ट के 8वें नंबर पर 1.4 की रेटिंग के साथ 'मंगल लक्ष्मी', 1.3 रेटिंग के साथ नौवें नंबपर पर 'लाफ्टर शेफ़्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' और 'झनक' 1.3 की रैंकिंग के साथ 10वें नंबर पर रहा.

ये भी पढ़ें -

एक्स पति अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की शादी में क्यों शामिल हुई थीं कल्कि कोचलिन? एक्ट्रेस ने असल वजह का किया खुलासा