सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़े ही अजीब तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं कोई मेट्रो में अश्लील हरकत करते हुए पाया जा रहा है. तो कहीं कोई ट्रेन में अश्लील हरकत कर रहा है. जब लोग ऐसी हरकतें करते हैं. तो वह भूल जाते हैं कि इंटरनेट के इस दौर में ऐसी हरकतें करके बचना बहुत मुश्किल है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक यात्री फ्लाइट में बैठा हुआ है. वह फ्लाइट अटेंडेंट के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा जा रहा है. उसकी हरकत का पता जब दूसरे यात्रियों को चला तो उसे पकड़ लिया गया.
यात्री ने फ्लाइट में की अश्लील हरकत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में बैठा एक व्यक्ति फ्लाइट अटेंडेंट के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की फ्लाइट अटेंडेंट अपने एक साथी के साथ यात्रियों को पानी दे रही है. तभी बगल वाली सीट पर बैठा हुआ एक व्यक्ति अपना फोन निकालता है और वीडियो बनाने की कोशिश करता है.
व्यक्ति फ्लाइट अटेंडेंट का गंदा वीडियो बनाने की कोशिश करता है. तभी उसे फ्लाइट में मौजूद एक क्रू मेंबर ये करते हुए देख लेता है और उससे फोन छीन लेता है. इसके बाद उस व्यक्ति को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया जाता है. पुलिस इसके बाद उसपर कार्यवाई करती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लोग दिखा रहे हैं गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @PicturesFoIder नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अबतक चार करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे फ्लाइट के इस वीडियो पर लोग काफी गुस्सा भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बेहद निराश, बेहद घृणित, उसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए ताकि कोई और ऐसा बुरा काम न कर सके.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मुझे यकीन है कि वे उस पर कुछ वर्षों के लिए उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा देंगे.'
यह भी पढ़ें: AI ने लता मंगेशकर की आवाज में गाया 'राम आएंगे’, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो