AUS Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी राहत मिली है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर उस्मान खवाजा को दूसरे मैच में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. पहले मैच की दूसरी पारी में खवाजा चोटिल हो गए थे. चोट इतनी गंभीर थी कि खवाजा को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. पहले आशंका जाहिर की जा रही थी कि खवाजा दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि खवाजा पूरी तरह से फिट हैं और वह दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेंगे.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि खवाजा दूसरे टेस्ट के लिए ठीक हो चुके हैं. सीए की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''खवाजा की बेहतरी के लिए दुआएं करने का शुक्रिया. वो अब ठीक हो चुके हैं. खवाजा ने रविवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. खवाजा पर डॉक्टर्स की नज़र लगातार बनी हुई है. सोमवार को खवाजा के ट्रेनिंग शुरू करने की उम्मीद है. अगर कोई और परेशानी सामने आती है तो फिर उसके बारे में जानकारी मुहैया करवाई जाएगी.''


खवाजा करेंगे ओपन


बता दें कि बीते 2 साल में खवाजा ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेस्ट बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. डेविड वार्नर के रिटायरमेंट के बाद अगर अब खवाजा भी टीम से बाहर हो जाते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में आ जाती. पिछले मैच में प्रयोग के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को खवाजा के साथ ओपनिंग का जिम्मा सौंपा. स्मिथ हालांकि पहली पारी में प्रभावित नहीं कर पाए और महज 12 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में खवाजा के साथ स्मिथ को ही ओपनिंग करने का जिम्मा देगी. नंबर चार पर पिछले मैच की तरह कैमरुन ग्रीन ही खेलते हुए नज़र आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना नहीं है.