Lata Mangeshkar: अब से चंद घंटो के बाद अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसके लिए प्रधानमंत्री समेत देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. देश के करोड़ो श्रद्धालुओं में भी इस मौके को लेके काफी उत्साह है. भगवान श्रीराम को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर भी लोग काफी उत्साह दिखा रहे हैं.


भगवान श्रीराम को लेकर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनमें कई लोग राम आंएगे भजन के वीडियो बना के डाल रहे हैं. इसी बीच दिवंगत गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर की आवाज में गाए हुए राम आंएगे भजन काफी वायरल हो रहा है. 


AI ने लता मंगेशकर की आवाज में गाया राम आंएगे 


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने पिछले कुछ अरसे में खूब तरक्की कर ली है. अब किसी के भी चेहरे को इस्तेमाल करके उसकी किसी भी तरह की वीडियो बना दी जा सकती है. तो वहीं किसी की भी आवज को AI की मदद से उससे कुछ भी कहा जा सकता है.


इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग गीतों को AI की मदद से अलग-अलग गायकों की आवाज में बनाया गया है. इसी बीच दिवंगत गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर की आवाज में AI की मदद से एक शख्स ने 'राम आंएगे' भजन बनाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 






लोगों को खूब पसंद आ रहा है वीडियो


सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस वीडियो को @ranvijayT90 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. जिसे अबतक साढ़े चार लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों का खूब रिएक्शन भी आ रहा है.


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'सच कहूं इससे अच्छा और कोई नहीं है असली वाला तो मैं कभी सुनता नहीं था इसे पुरा सुना.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'मुझे नहीं पता कि इससे मेरी आँखों में आँसू क्यों आ गए...लता जी.'


यह भी पढ़ें: Dance Video: देशभर में प्रभु राम के आने का जश्न, 'राम भजन' पर टीचर के साथ बच्चों ने किया शानदार डांस