दिल्ली विधानसभा चुनावों में, भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया. इस बड़ी जीत के बाद प्रवेश वर्मा दूसरी वजहों को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी बेटी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है, जिसमें वो अपने पिता के साथ मजबूत बॉन्डिंग को दिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

प्रवेश वर्मा की जीत के बाद वायरल हुआ वीडियो

पिता प्रवेश वर्मा की जीत पर बेटी सानिधि न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए काफी खुश दिखाई दीं. उन्होंने बताया कि हम सभी बेहद खुश हैं. मैं नई दिल्ली के लोगों को अगले पांच साल तक उनकी सेवा करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देती हूं. हमने हमेशा पार्टी से मिली जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है और आगे भी हम इसे खुशी-खुशी जारी रखेंगे. प्रवेश की दूसरी बेटी त्रिशा ने भी आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा दिल्ली के लोग झूठ बोलकर शासन करने वाले को दूसरा मौका कभी नहीं देते. हम हमेशा से जानते थे कि जीत हमारी ही होगी.

आम आदमी पार्टी पर प्रवेश वर्मा की बेटियों का तंज

इसके अलावा एक और वीडियो में प्रवेश वर्मा अपनी बेटी के साथ दिल्ली की सड़कों पर निकले हैं और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है...पहाड़ी लोग पर्वतों की तरह अडिग और नदियों की तरह पवित्र होते हैं. उनकी मेहनत और ईमानदारी पूरे देश के लिए प्रेरणा है. उनकी सादगी, मेहनत, और प्रकृति से जुड़ाव हमें जीवन जीने का असली अर्थ सिखाते हैं. आइए, उनकी संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करें. वीडियो में प्रवेश वर्मा की बेटी अपने पिता से पूछ भी रही है कि आप डांस भी करते हो?

यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर

यूजर्स ने क्या कहा

आपको बता दें कि आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा सीट से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से हार गए. हालांकि, आप की आतिशी ने कालकाजी सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराकर जीत दर्ज की. इस चुनाव में भाजपा की जीत के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरे की चर्चा हो रही है. प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और मोहन सिंह बिष्ट जैसे नेताओं के नाम संभावित उम्मीदवारों के रूप में सामने आ रहे हैं.

वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा...वर्मा जी को दिल्ली की सत्ता सौंप देनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...बेटियों को राजनीति में लाकर अभी से अपनी नींव मजबूत कर रहे हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतना बड़बोलापन ठीक नहीं, ताकत सदा नहीं रहती.

यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के