Dog Birthday Celebration Viral Video: लोगों को पालतू जानवरों से खूब लगाव होता है, खूब प्यार होता है. उन्हें किसी परिवार के सदस्य की तरह ही घर में रखा जाता है. पालतू जानवरों की बात की जाए तो इनमें डॉग्स यानी कुत्ते लोग ज्यादा पसंद करते हैं.  सामान्य तौर पर लोगों को कुत्तों के प्रति काफी सहानुभूति होती है. पालतू कुत्तों के अलावा लोग सड़कों पर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स को भी काफी प्यार देते हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो को वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग मिलकर स्ट्रीट डॉग का जन्मदिन मना रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने किसी युवा नेता की तरह ही इस स्ट्रीट डॉग का बर्थडे मनाने के लिए होर्डिंग भी टंगवाए हैं. सोशल मीडिया पर खूब गदर काट रहा है वीडियो. 

धूमधाम से मनाया गया स्ट्रीट डाॅग का बर्थडे

आपने अक्सर लोगों को स्ट्रीट डॉग्स को बिस्किट और अन्य चीजें खिलाते जरूर देखा होगा. आपने भी शायद कभी किसी स्ट्रीट डॉग को बिस्किट या कोई चीज खिलाई हो. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस वीडियो में जिस तरह का प्यार स्ट्रीट डॉग को दिया जा रहा है. वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस स्ट्रीट डॉग का जन्म दिन मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: क्लासरूम में स्टूडेंट से शादी रचाने का वीडियो हुआ था वायरल, अब महिला प्रोफेसर ने खुद दे दिया इस्तीफा

वह भी इस तरह के भव्य अंदाज में जैसे किसी शहर में किसी युवा नेता का बनाया जाता है. बाकायदा इस डॉग के नाम के होर्डिंग भी शहर में लगवाए गए हैं. जिसमें इस डॉग को लूडो भाई का नाम दिया गया है. इसके अलावा शहर भर में इस डॉग को माला पहनाकर खुली जीप में घुमाया गया और उसका बर्थडे केक भी कटवाया गया. सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है यह वीडियो. 

यह भी पढ़ें: शिकारी खुद हो गया शिकार, खाने के चक्कर में कुएं में गिर गया टाइगर- वीडियो हुआ वायरल

लोग कर रहें हैं कमेंट

वायरल हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 6.17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'लूडो भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.' एक और यूजर ने लिखा है 'उनके जीवन में कुत्तों का महत्व उनके परिवार से भी अधिक है.' एक यूजर ने कमेंट किया है 'बाकी सब तो ठीक है लेकिन कुत्ते को चॉकलेट के खिला रहे हो वह ठीक नहीं है.' 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के टॉयलेट में नहीं हैं दरवाजे, तस्वीरें हो रहीं वायरल