Mumbai Airport: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया है. अधिकारियों ने एयर इंडिया और इंडिगो की दो अलग-अलग फ्लाइट्स से बैंकॉक से आए चार भारतीय यात्रियों के पास से 13,923 ग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया. इस जब्त किए गए ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 13.92 करोड़ रुपये आंकी गई है.

एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारी शुक्रवार (7 फरवरी) को मुंबई एयरपोर्ट पर नियमित ड्यूटी पर तैनात थे जब उन्हें दो अलग-अलग फ्लाइट्स से आए चार यात्रियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. अधिकारियों ने शक के आधार पर उनकी जांच की जिसमें भारी मात्रा में हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ.

एयरपोर्ट पर चार यात्रियों के बैग से हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त

पहली जांच एयर इंडिया की फ्लाइट A353 से पहुंचे प्रवीण सिंह और सूरज उपाध्याय से शुरू की गई. तलाशी के दौरान प्रवीण सिंह के बैग से 4,015 ग्राम और सूरज उपाध्याय के बैग से 2,859 ग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा मिला.

इसके बाद इंडिगो की फ्लाइट 6E-1052 से आए दो बाकी यात्रियों शिवम बलिंद्र यादव और मयंक बलराम दीक्षित को रोका गया. जांच के दौरान शिवम के बैग से 3,004 ग्राम और मयंक के बैग से 4,045 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई जारी

चारों यात्रियों के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध अधिनियम (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. मुंबई एयरपोर्ट पर हाल के महीनों में ड्रग्स तस्करी के कई मामले सामने आए हैं. कस्टम विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है और इस तरह की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election Result 2025: 'और लड़ो', दिल्ली चुनावों के रुझान पर 'इंडिया' को लेकर उमर अब्दुल्ला ने केजरीवाल-राहुल गांधी पर निकाली भड़ास