मोबाइल फोन एक ऐसी लत है जो अगर बच्चों को लग जाए तो इसे छुड़ाना लगभग नामुमकिन होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखने के बाद शायद आपकी ये सोच बदल जाए और आप बच्चों को इस लत से बाहर निकालने में कामयाब हो जाएं. जी हां, इंटरनेट पर एक मजेदार वीडियो तेजी से पैर पसार रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची जिसकी आंखों में काजल लगा हुआ है वो रोए जा रही है और कह रही है कि अब से कभी फोन नहीं चलाऊंगी. अल्लाह मुझे माफ कर दो मैं कभी फोन इस्तेमाल नहीं करुंगी. वीडियो देखने के बाद आपकी हंसी छूट जाएगी.
मां बाप ने सेट कर दी बच्ची की फील्डिंग! वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची जोर जोर से रोए जा रही है, क्योंकि उसे लग रहा है कि फोन देखने की वजह से उसकी आंखें खराब हो चुकी है, जबकि यह सब मां बाप का सोचा समझा जुगाड़ था जिससे कि बच्ची डर जाए और फोन से दूर रहने लगे. दरअसल, पेरेंट्स ने रात को सोते हुए बच्ची की आंखों पर ढेर सारा काजल लगा दिया जिसके बाद बच्ची को बताया गया कि फोन देखने की वजह से तेरी आंखों में कीड़े पड़ गए हैं और अब डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा. जब बच्ची ने अपना चेहरा आईने में देखा तो वो जोर जोर से रोने लगी.
अल्लाह से रो रोकर दुआ करने लगी बच्ची
वीडियो में मां बाप बच्ची से कह रहे हैं कि बोल अब फोन चलाएगी? अल्लाह से तौबा करो और कहो कि अल्लाह अब मैं फोन नहीं चलाऊंगी मुझे ठीक कर दीजिए. जिसके बाद मासूम बच्ची दुआ में हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ करती है कि मुझे ठीक कर दो मैं अब फोन नहीं चलाऊंगी. मां बाप उसे बार बार डरा रहे हैं कि तेरी आंखों में फोन देखने की वजह से कीड़े पड़ गए हैं और अब डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Video: Reels के लिए पागल होते युवक! पानी की टंकी पर चढ़ रेलिंग से लटका सिरफिरा, बोला- भाई को फॉलो कर लो
यूजर्स ले रहे मजे
वीडियो को Shumail Qureshi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बिल्कुल ठीक किया, बच्चों को फोन से दूर रखा जाए. एक और यूजर ने लिखा...यहां तो पेरेंट्स ने ही फील्डिंग सेट कर दी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....मेरी बच्ची तो वीडियो देखकर ही डर गई है.
यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को शख्स ने मारा थप्पड़, चिल्लाती रही एयर होस्टेस; वीडियो वायरल