Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने लोगों का खींचा है, जहां एक युवक चंद लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना पानी की ऊंची टंकी पर लटककर खतरनाक स्टंट करने लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस स्टंट में युवक ने न सिर्फ अपनी जान को जोखिम में डाला, बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए "ओपन चैलेंज" दिया. 

युवक 25 सैकंड तक एक हाथ से टंकी पर लटकता दिखा

वायरल वीडियो में आकाश नाम का युवक 25 सैकंड तक एक हाथ से टंकी पर लटकता दिखाई देता है और लोगों से उसे फॉलो करने और सपोर्ट करने को भी कहता है. ऐसा करते हुए युवक को जरा सा भी डर नहीं लग रहा था. इस स्टंट के दौरान हल्की सी चूक से गंभीर चोट या जान जाने का खतरा था, लेकिन युवक को इसकी कोई परवाह नहीं थी. वह पूरी तरह रील बनाने और सोशल मीडिया पर फेमस होने के नशे में चूर दिखा.

स्टंटबाज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. सीओ गढ़ सर्किल वरुण मिश्रा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है. आरोपी युवक की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा कि इस तरह की गातिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ लाइक्स और व्यूज के लिए अपनी जिंदगी को दांव पर लगाना बेहद खतरनाक है. सीओ ने अभिभावकों और टीचरस से अपील की है कि वे युवाओं को इस तरह के खतरनाक ट्रेंड्स से दूर रखे.

यह भी पढ़ें -

Video: वर्दी पहन शराब के नशे में रेलवे ट्रेक पार करने लगे दरोगा जी, गुजर रही थी रेल, वीडियो वायरल