Javeria-Sameer Love Story: सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी महिला शादी करने के लिए भारत पहुंच गई है. मंगलवार को अटारी-वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तानी से भारत आई. पाकिस्तान से भारत आई इस महिला का नाम जावेरिया खानम है. वह अपने पांच साल पुराने प्रेमी समीर खान से शादी करेंगी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. भारत पहुंचने पर जावेरिया ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.


भारत पहुंचने पर जवेरिया खानम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कहा, "मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करती हूं. हम 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, भारत के वीजे के लिए हम काफी समय से कोशिश कर रहे थे, मैं बेहद खुश हूं. मैरेज वीजा को लेकर भी प्रक्रिया होनी चाहिए." वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार ने उन्हें 45 दिनों का वीजा दिया है. कपल साल 2024 में शादी के बंधन में बंधेगा. वे दोनों पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की पहले ही मंगनी हो चुकी है. वहीं, जनवरी 2024 में दोनों की शादी होने की संभावना है. दोनों की शादी कोलकाता में होगी. इससे पहले महिला ने वीजा के लिए अप्लाई किया था तो वह कैंसिल कर दिया गया था. इसके बाद दोनों के परिवार हताश हो गए. लेकिन महिला ने दोबारा वीजा अप्लाई किया.






समीर ने कही ये बात


वहीं, समीर ने बताया, 'मैं काफी खुश हूं कि मेरी मंगेतर भारत आ रही है. हम जल्द ही निकाह कर लेंगे. 45 दिन के बाद हम वीजा एक्सटेंड के लिए आवेदन करेंगे. जब जावरिया का वीजा कैंसिल हुआ था तो हम दोनों के परिवार काफी परेशान हुए थे. लेकिन अब जावरिया को वीजा मिल गया है तो हम काफी खुश हैं.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: कभी देखा है ऐसा रेस्टोरेंट! घुसते ही वेट्रेस मारती है थप्पड़, फिर भी लगी रहती है भारी भीड़, अजीब है ये ट्रेडिशन