Ushna Shah Troll: इन दिनों पाकिस्तान के हालात कुछ ठीक नहीं हैं. आने वाले समय में भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान में अब भी भारत को लेकर मतभेद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल हाल ही में एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ने धूम-धाम से अपनी शादी रचाई. जिस दौरान वह भारतीय दुल्हन की तरह पोशाक पहने दिखाई दी. जिसके बाद से ही पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें ऐसा करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.


दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच काफी असमनताएं होने के बाद भी काफी कुछ मिलता-जुलता है. दोनों ही देशों की पोशाक में कोई ज्यादा अंतर नजर नहीं आता है. वहीं भारत और पाकिस्तान के लोगों का खान-पान से लेकर बोटी और भाषा भी काफी मिलती-जुलती ही है. ऐसे में फैशन को लेकर भी दोनों देशों की जनता एक-दूसरे क फॉलो करती नजर आती है.






फिलहाल पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री उशना शाह को अपनी शादी को खास बनाने के लिए भारतीय पारंपरिक पोशाक में देखा गया. जिस दौरान वह लाल रंग के लहंगा पहने नजर आई. उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें वह भारतीय दुल्हन के पहनावे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद पाकिस्तानी जनता को वह खटकने लगी हैं.






पाकिस्तानी जनता उशना शाह को भारतीय दुल्हन की तरह सजने के कारण उन पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कर रही हैं. यहीं कारण है कि उशना शाह पाकिस्तान में ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा 'भारतीय दुल्हन बनने का इतना शौक था, शुकर है कि निकाह के बजाए सात फेरे नहीं ले लिए.' एक अन्य ने कमेंट कर उशना शाह की शादी को फिजूल बताया है. उसने लिखा 'कोई पाकिस्तानी वेडिंग स्टाइल होता तो काफी अच्छा होता. शादी कम इंडियन फोटो शूट ज्यादा लग रहा है.'


यह भी पढ़ेंः Video: पुल पर उफान मार रही नदी को पार करने की कोशिश कर रहा शख्स... आपने देखा ये वीडियो?