Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. ऐसा ही नजारा हमें हाल ही में वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिल रहा है. जिसे देख हर किसी को काफी ज्यादा हैरानी होती है. जिसमें एक शख्स को पहाड़ों के बीच उफनती नदी पर बने पुल को पार करने की कोशिश करते देखा जा रहा है.

आमतौर पर ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर हमें बीते समय में देखने को मिले हैं. जिस दौरान कई लोग उफनती नदी को पार करने की कोशिश में सफल रहे, वहीं बड़ी तादाद में लोग पानी के बहाव में बहते देखे गए हैं. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में दिख रहे शख्स के कारनामे को यूजर्स ने पागलपन की हद बताया है. जो की उफनती हुई नदी को पार करने की कोशिश करते देखा जा रहा है.

उफनती नदी को पार कर रहा शख्स

वायरल हो रही वीडियो इंडोनेशिया की बताई जा रही है. वीडियो में एक शख्स को उफनती हुई नदी के ऊपर बने पुल को पार करने के लिए जाते देखा जा रहा है. इस दौरान नदी का पानी उफान मारते हुए पूल के ऊपर से बह रहा है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक छोटी सी गलती उस शख्स की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. वीडियो को makassar_iinfo नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है.

वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख यूजर्स शख्स को पागल बता रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 81 हजार से ज्यादा लाइक्स और 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स लगातार कमेंट करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा समझदारी और पागलपन में थोड़ा सी ही अंतर है. वहीं इस शख्स ने पागलपन की हदों को पार कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः Video: वीडियो बनाने के लिए लड़की ने ट्रेन की खिड़की से बाहर निकाला सिर,