Viral Video Hafiz Saeed is innocent: पाकिस्तान हमेशा से आतंकवादियों को पनाह देता रहा है. वैश्विक पटल पर कई बार इसके लिए पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा है. अभी हाल ही में भारतीय गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान को घर में घुस आइना दिखाने का काम किया है, जिस बात से पड़ोसी मुल्क तिलमिलाया हुआ है.


दरअसल, फैज़ फेस्टिवल के दौरान एक सवाल के जवाब में जावेद अख्तर ने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है. जावेद अख्तर का इशारा यहां मोस्ट वांटेड आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की ओर था. 


इससे पहले भी पाकिस्तान ने हाफिज सईद को पनाह देने के सवाल पर चुप्पी साध रखी है. सिर्फ इतना ही नहीं, पाकिस्तान की सरकार ने खूंखार आतंकी हाफिज सईद को आतंकवादी मानने से भी हमेशा इंकार किया है. वहां की जनता में मन में भी भारत के लिए जहर भरा हुआ है. इस बात की बानगी देखने को मिली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक यूट्यूबर एक शख्स से हाफिज सईद के बारे में सवाल करता है. 






पाकिस्तानी शख्स हाफिज सईद को 'बेगुनाह' बताता है. साथ ही वह अपना अजीब तर्क भी देता है. 'पाकिस्तान अनटोल्ड' ट्विटर हैंडल से शेयर की गयी वीडियो में यूट्यूबर ने पूछा है कि अगर हाफिज सईद (26/11 मुंबई हमलों में) शामिल पाए जाते हैं तो?' जवाब में शख्स  कहता है कि अगर उन्होंने वह हमला दीन की खातिर किया था तो हम उसे सही मानते हैं. 


ये भी पढ़ें: America Firing: पुलिस अधिकारियों अंधाधुन फायरिंग, कई घायल