बलूचिस्तान में हाल ही में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक यात्री ट्रेन, जाफर एक्सप्रेस, को हाईजैक कर लिया. यह ट्रेन क्वेटा से पेशावर जा रही थी और इसमें लगभग 500 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. यह घटना बलूचिस्तान प्रांत के बोलान जिले में माशकाफ के पास हुई, जब ट्रेन एक सुरंग से गुजर रही थी. हमलावरों ने ट्रेन पर भारी गोलीबारी की, जिससे ट्रेन के ड्राइवर घायल हो गए और ट्रेन रुक गई. ट्रेन में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. अब घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चलती ट्रेन में धमाका दिखाया गया है.

धमाके का खौफनाक वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ट्रेन को गुजरते हुए दिखाया गया है. लेकिन अचानक ट्रेन के बाहर एक जोरदार धमाका होता है और वहां धुआं ही धुआं हो जाता है. नजारा देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस तरह के धमाके के पीछे BLA का मकसद ट्रेन को रोक कर उसे हाइजैक करना था. बहरहाल ट्रेन पूरी तरह से हाइजैक है और BLA लगातार धमाके और धमकियों की बरसात करने पर आमादा है. ये वीडियो खुद बीएलए की तरफ से जारी किया गया है, हालांकि एबीपी न्यूज़ इसकी पूरी पुष्टि नहीं करता है. इसी तरह के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर हाईजैक के बाद भी वायरल हुए थे.

क्यों हुआ हाइजैक

बलूचिस्तान में ट्रेनों में आमतौर पर सुरक्षाकर्मी सवार होते हैं, क्योंकि अलगाववादियों ने पहले भी इस क्षेत्र में ट्रेनों और सुरक्षा बलों पर घातक हमले किए हैं. नवंबर में, एक अलगाववादी समूह ने क्वेटा के एक ट्रेन स्टेशन पर आत्मघाती बम विस्फोट किया जिसमें सुरक्षाकर्मियों, रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों सहित 26 लोग मारे गए थे. तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा लेकिन सबसे कम आबादी वाला प्रांत है. यह देश के जातीय बलूच अल्पसंख्यकों का केंद्र है, जिनके सदस्यों का कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार उनसे भेदभाव करती है.

यूजर्स ने लताड़ा

सोशल मीडिया पर वीडियो जैसे ही वायरल हुआ यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा....वाह पाकिस्तान, इसलिए बदनाम हो आप. एक और यूजर ने लिखा...इस काम के अलावा पाकिस्तानियों से क्या उम्मीद की जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बहुत खूब, बर्बाद मुल्क. वहीं कुछ यूजर्स ट्रेन में मौजूद लोगों के लिए चिंता में हैं, उनका कहना है कि ये आतंक का रूप काफी भयावह है. 

यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो