Pahalgam Jammu Kashmir Terrorist Attack: पहलगाम में हुए ताज़ा आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूर्व पत्रकार और मौजूदा कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला बालासाहेब से पूछते हैं कि अगर उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो वह सबसे पहला काम क्या करेंगे. इसके जवाब में बालासाहेब कहते हैं, “पहला काम जो मैं करूंगा वो ये कि इस देश में कोई भी पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नहीं रहेगा, सबको बाहर कर दूंगा.”
बाला साहेब ठाकरे का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में बाला साहेब ठाकरे आगे कहते हैं कि वह आतंकवादियों के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाएंगे न ही उन पर कोई मुकदमा होगा. उनका साफ कहना है कि किसी भी आतंकी पर कोई मुकदमा नहीं चलेगा, सीधा दिखते ही गोली मार दी जाएगी.” उनका यह बयान अब फिर से चर्चा में आ गया है, खासकर ऐसे समय में जब कश्मीर घाटी में आतंक से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. इस वीडियो की छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर अलग अलग अकाउंट्स से शेयर की जा रही है. जिसमें बालासाहेब का यह बयान बड़े साफ तौर पर सुना जा सकता है. कुछ यूजर्स इसे आज की परिस्थितियों से जोड़कर देख रहे हैं और बहस कर रहे हैं कि क्या ऐसी नीतियां आतंक के खिलाफ कारगर हो सकती हैं.
राष्ट्रवाद के लिए जाने जाते थे शिवसेना के संस्थापक!
यह वीडियो बालासाहेब ठाकरे के उस तेवर और विचारधारा को भी उजागर करता है जिसके लिए वह हमेशा जाने जाते रहे हैं. साफगोई, कट्टर राष्ट्रवाद और बिना लाग लपेट के बात रखने का अंदाज. इस वीडियो के वायरल होने से एक बार फिर उनकी राजनीतिक सोच पर चर्चा तेज हो गई है और लोग ऐसे ही कदम उठाने की सरकार से मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो
यूजर्स कर रहे कठोर कार्रवाई की मांग
वीडियो को @mxtaverse नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऐसा ही कदम उठाने की सख्त जरूरत है. एक और यूजर ने लिखा...सरकार के खोखले दावे नहीं चाहिए, तुरंत एक्शन होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मरने वाले मर गए, राजनीति चमकाने वाले नेताओं का कुछ नहीं गया.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट