जरा सोचिए, आप देश की एक टॉप यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हों, तमाम मेडल और सर्टिफिकेट आपके पास हों लेकिन बावजूद इसके आपको कोई नौकरी न दे तो आपके दिल पर क्या बीतेगी? दुनिया में कई लोग जॉब पाने और कंपटीशन की होड़ में लगे हुए हैं. लेकिन कई बार डिग्रियां और स्टडी मार्क्स भी उनके किसी काम के नहीं रह जाते. जी हां, कई बार इस हकीकत से रूबरू होने में कई लोगों को डर लगता है, लेकिन ये बात काफी हद तक सही है कि जॉब मार्केट में कई बार डिग्रियां और मार्क्स मायने नहीं रखते. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अपना दुखड़ा रोकर सभी को हैरान कर दिया है.

कई सारे मेडल्स और सर्टिफिकेट होने के बावजूद नहीं मिल रही इंटर्नशिप!

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा जिसका नाम बिस्मा है ने अपने लिंक्डइन पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके पास कई सारी ट्रॉफियां हैं जो उन्होंने अपनी मेहनत से जीती हैं. इसके अलावा उनके पास 50 से ज्यादा सर्टिफिकेट हैं. लेकिन वह महज एक कागज के टुकड़े बनकर रह गए हैं. लिंक्डइन पर उन्होंने अपना दर्द जाहिर किया. एक पोस्ट में बिस्मा ने बताया कि किस तरह टॉप मार्क्स और डिग्री होते हुए भी उन्हें इंटर्नशिप नहीं मिल पा रही है.

बिस्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं ये नहीं कह रही कि किताबों को आग लगा दो, लेकिन एक स्किल चुनना भी जरूरी है और उसमें माहिर बनना भी. इसके बाद मौके खुद चलकर आपके पास आएंगे. आपको बता दें कि बिस्मा के पास 10 से ज्यादा मेडल और 50 के करीब सर्टिफिकेट हैं जैसा कि दावा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा...Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल 

यूजर्स ने भी रोया अपना दुखड़ा

सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ वैसे ही लाखों लोगों ने इसे देख डाला तो वहीं कई लोग अब पोस्ट पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक यूजर ने कहा हम भी इस दौर से गुजरे हैं, जिद मत छोड़ना. एक और यूजर ने लिखा...मार्क्स उतने मायने नहीं रखते, जितना स्किल्स रखती हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....सर्टिफिकेट इंटरव्यू में काम आते हैं तो वहीं स्किल्स से करियर बनता है. इसके अलावा कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें तो कई महीनों तक मुफ्त में इंटर्नशिप करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है...मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो