Rahul Bhatt on Stepsister Alia Bhatt: आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने हाल ही में आलिया को लेकर कई सारी बातें की हैं. राहुल भट्ट ने कहा कि आलिया पूजा भट्ट के सामने कुछ भी नहीं है. पूजा भट्ट आलिया से बहुत बेहतर हैं.
हिंदी रश के साथ बातचीत में राहुल ने कहा, 'मैं मानता हूं कि आलिया मेरी सगी बहन पूजा भट्ट के सामने कुछ भी नहीं है. न टैलेंट में न लुक्स में. मेरी बहन के सामने आलिया पानी कम चाय है. ये मेरी पर्सनल राय है. अगर आप पूछें सभी भाई-बहनों में कौन सबसे ज्यादा टैलेंटेड है तो वो हैं पूजा भट्ट.'
आगे राहुल ने कहा, 'पूजा मेरे पिता की विरासत को आगे ले जाने वाली सच्ची उत्तराधिकारी है. मैंने पूजा को उसके स्टारडम में देखा है. वो उस वक्त सबसे बड़ी सेक्स सिंबल थीं.'
आलिया भट्ट संग कैसे हैं रिश्ते?राहुल ने आलिया संग रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'अब वो मां बन गई है. वो बहुत सक्सेसफुल है और अब मैं ऐसे नहीं कर सकता कि फोन उठाकर कहूं कि मैं तुमसे मिलने आ रहा हूं. मेरा ऐसा बॉन्ड किसी से नहीं रहा. कुछ प्रोटोकॉल मेंटेन करता हूं. वो अच्छी मां है. वो मेरी दूसरी सौतेली बहन शाहीन भट्ट का भी ख्याल रखती है, जिसकी मैं इज्जत करता हूं.'
इसके अलावा राहुल ने रणबीर कपूर को लेकर भी बातें की. उन्होंने कहा कि रणबीर राहा का बहुत ख्याल रखते हैं. वो आलिया की भी इज्जत करते हैं.
बता दें कि महेश भट्ट ने दो शादी की थी. पहली शादी उन्होंने किरण भट्ट के साथ की थी. इस शादी से उन्हें पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं. दूसरी शादी उन्होंने सोनी राजदान के साथ की. इस शादी से उन्हें दो बेटियां आलिया और शाहीन भट्ट हैं.