सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं जो लोगों के दिमाग और आंखों की काबिलियत की परीक्षा लेती हैं. इन तस्वीरों को देखकर यूजर्स को अक्सर लगता है कि यह तो बड़ा आसान है, लेकिन जब गौर से देखा जाए तो दिमाग घुमा देने वाली पहेलियां इसमें छिपी होती हैं. अब ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दर्जनों "77" के बीच छुपा है "71". इसे खोज पाना इतना आसान नहीं है और यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर इसे सॉल्व करने में लगे हुए हैं.
77 की भीड़ में छिपे 71 को खोजकर निकालिए
वायरल हो रही इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में आपको चारों तरफ केवल "77" दिखाई देंगे. पहली नजर में लगेगा कि यह तो बहुत आसान है और तुरंत ही "71" मिल जाएगा. लेकिन जैसे ही आप ध्यान से देखना शुरू करेंगे, आपको समझ आएगा कि असली खेल तो इसी तस्वीर में छुपा है. इस तस्वीर में एक जगह "71" बड़ी चालाकी से छुपा दिया गया है. अधिकतर लोग शुरुआत में ऊपर से नीचे तक स्कैन करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें "71" ढूंढने में दिक्कत होती है. दरअसल "7" और "1" का पैटर्न एक साथ रखकर ऐसा बनाया गया है कि वह "77" जैसा ही दिखता है और आंखें आसानी से उसे पकड़ नहीं पातीं.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
इस तरह आसानी से खोज पाएंगे आप
अगर आप भी इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो नौवीं लाइन में छठे नंबर पर आपको "71" नजर आएगा. पहली नजर में यह "77" जैसा ही लगता है लेकिन थोड़ी देर आंखें टिकाने पर साफ हो जाता है कि यह "71" है. सोशल मीडिया पर यह पहेली काफी वायरल हो रही है. लोग इसे अपने दोस्तों और परिवार को भेजकर चुनौती दे रहे हैं कि देखो, तुम कितनी जल्दी "71" ढूंढ पाते हो. कई यूजर्स ने मजाक में लिखा कि यह तस्वीर आंखों की टेस्ट रिपोर्ट से भी ज्यादा कठिन है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां