दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई जिलों में अलग-अलग जगहों पर बम की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब नासिक के इंदिरा नगर स्थित कैंब्रिज स्कूल को बम से उड़ाने की वॉर्निंग दी गई है. बताया जा रहा है कि स्कूल को मेल आया, जिसमें लिखा था कि बाथरूम में बम रखा गया है.
मेल की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने कक्षा से छात्रों को बाहर निकाला और परिसर के सेंटर में इकट्ठा कर लिया. फिर अभिभावकों को फोन करके छात्रों को घर ले जाने को कहा गया. इससे अभिभावकों में भी हड़कंप मच गया.
बॉम्ब स्क्वॉड ने पूरे स्कूल में की जांचस्कूल को धमकी भरा मेल मिलने की सूचना जैसे ही इंदिरा नगर पुलिस को मिली, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया और पाया कि यह एक केवल अफवाह थी.
धमकी के पीछे किसका हाथ? जानने में जुटी पुलिसक्या स्कूल से जुड़े किसी ने व्यक्ति ने ही यह शरारत की थी या इसमें बाहरी हाथ है? इसके पीछे कोई और मकसद तो नहीं था? इन सब सवालों के जवाब ढूंढने के लिए पुलिस जांच कर रही है. सोमवार (15 सितंबर) की दोपहर में करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल इलाके में दहशत और तनाव का माहौल रहा बना रहा.
कैंब्रिज स्कूल के उप प्राचार्य विजय रहाणे ने जानकारी दी कि पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की. हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली.
जांच के बाद इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्कूल परिसर सुरक्षित है और डरने की कोई बात नहीं है. आगे की जांच साइबर पुलिस को सौंपी जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मेल किसने भेजा था. इस बीच स्कूल खुला रहा और आगे धमकी भरा ऐसा कोई मेल दोबारा नहीं आया.
बॉम्बे हाई कोर्ट को भी मिली थी धमकीइससे कुछ दिन पहले ही ई-मेल के जरिए बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया था. इस दौरान जज, वकील, स्टाफ और आम लोगों को परिसर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया था. जांच में वहां भी मेल फर्जी पाया गया था.