9 जून को ही भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद आज के ही दिन लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री बने थे. उनका कार्यकाल 1 साल 216 दिन का रहा. वह 11 जनवरी 1966 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. वहीं नौ जून का दिन देश की चित्रकला के इतिहास में कला के एक चितेरे के निधन के दिन के तौर पर दर्ज है. दरअसल भारत में आधुनिक चित्रकला के पर्याय एम.एफ. हुसैन ने आज ही के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. एम एफ़ हुसैन को पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पहचान 1940 के दशक के आख़िर में मिली. युवा चित्रकार के रूप में एम एफ़ हुसैन बंगाल स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की राष्ट्रवादी परंपरा को तोड़कर कुछ नया करना चाहते थे. वर्ष 1952 में उनकी पेंटिग्स की प्रदर्शनी ज़्यूरिख में लगी. उसके बाद तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पेंटिग्स की ज़ोर-शोर से चर्चा शुरू हो गई. 1973 में उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया तो 1986 में उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया. भारत सरकार ने 1991 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया. देश दुनिया के इतिहास में नौ जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.




  • 1659 में दादर के बलूची प्रमुख जीवन खान ने दारा शिकोह को धोखा दिया और उसे औरंगजेब के हवाले कर दिया.

  • 1720 में आज ही स्वीडन और डेनमार्क ने तीसरी स्टॉकहोम संधि पर हस्ताक्षर किये गए.

  • 1752 में फ्रांसीसी सेना ने त्रिचिनोपोली में ब्रिटिश के समक्ष आत्मसमर्पण किया था.

  • 1789 में स्पेन ने वैंकूवर द्वीप के निकट ब्रिटिश जहाजों पर कब्जा किया था.

  • 1900 में आज के ही दिन स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा का रांची जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हुआ था.

  • 1940 में नार्वे ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के सामने आत्मसमर्पण किया था.

  • 1956 में अफगानिस्तान में जबर्दस्त भूकंप से 400 लोगों की मौत हो गई थी.

  • 1960 में चीन में तूफान से कम से कम 1,600 लोगों की मौत हो गई थी.

  • 1964 में जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद लाल बहादुर शास्त्री ने देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला था.

  • 1970 में जोर्डन के शाह हुसैन के वाहन पर गोलियां चलाई गईं। शाह हुसैन तो बच गए, लेकिन उनका वाहन चालक इस हमले में घायल हुआ था.

  • 1980 में अंतरिक्ष यान सोयुज टी-2 आज ही के दिन पृथ्वी पर लौटा था.

  • 1983 में मार्गरेट थैचर के नेतृत्व में ब्रिटेन के आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी ने लगातार दूसरी बार बहुमत हासिल किया.

  • 2011 में भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ हुसैन का लंदन में निधन हो गया था.


देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए एबीपी न्यूज़ को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. फेसबुक पर लाइक करें.