Trending PCR Test: कोविड (Covid) का संक्रमण जैसे-जैसे चीन (China) में बढ़ रहा है, देश ने स्थिति से निपटने के लिए तमाम कोशिशें कर रहा है. इसी कड़ी में चीन कुछ अनोखे तरीके खोजे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें चीनी अधिकारियों को पीसीआर परीक्षण (PCR Test) का दायरा बढ़ाते हुए देखा जा सकता है.


हांगकांग से निकलने वाले अंग्रेजी भाषा के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जो तेज़ी वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. वायरल वीडियो में चीनी अधिकारियों को मछलियों और केकड़ों के मुंह खोलकर कोविड के नमूने लेते देखा जा सकता है. ये सुनने में बहुत अजीब है, लेकिन ये सच है.


वीडियो देखें:






 


क्या है पीसीआर टेस्ट के पीछे का मकसद


दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट ने जिमी मैरीटाइम महामारी नियंत्रण समिति के हवाले से बताया है कि जुलाई में यहां की चीनी सरकार ने घोषणा की थी कि मछुआरों को अनिवार्य रूप से अपने लिए और उनके द्वारा पकड़े जाने वाले समुद्री जीवों का कोविड -19 परीक्षण (Covid-19 Test) करवाना होगा. दरअसल जीवों का अवैध व्यापार देश में वायरस के प्रकोप की बिगड़ती स्थिति का जिम्मेदार हो सकता है इस मद्देनजर चीनी सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है.


कोविड के बढ़ रहे हैं मामले


चीन ने 18 अगस्त को कोविड (Covid) के 2,678 मामले दर्ज किए हैं वहीं एक दिन पहले यानी 17 अगस्त को 3,424 मामले दर्ज किए गए थे. कोविड संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए, युन्नान प्रांत के अधिकारियों ने तिब्बत (Tibet) से लौटने वाले पर्यटकों को खुद को क्वारंटाइन करने की निर्देश भी जारी किया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: हवा में स्कूटर और स्कूटर पर आदमी, देखिए क्या है ये चक्कर


US: लम्बे बिल से बचने के लिए बना डाला खुद का इंटरनेट कनेक्शन, सरकार ने दिए 20 करोड़ रुपये