Team India in Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के शुरू होने में अब महज एक हफ्ता बाकी रह गया है. 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले के साथ ही यह टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा. यूएई में हो रहे इस एशिया कप में भारत (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को करेगा. इस दिन भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम कैसा खेल दिखाती है, उसी से एशिया कप में उसके आगे के सफर पर कोई भविष्यवाणी की जा सकती है. लेकिन फिलहाल तो यह टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. ऐसा क्यों हैं? जानिये..
इस साल टी20 में टीम इंडिया का दमदार रिकॉर्डभारतीय टीम ने इस साल अब तक 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें उसे 16 मैचों में जीत हासिल हुई है. टीम इंडिया ने इस दौरान केवल 4 मैच गंवाए हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया फिलहाल शानदार लय में है.
टीम इंडिया में टी20 क्रिकेट के दो दिग्गजएशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में टी20 क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा (3487) और विराट कोहली (3308) मौजूद रहेंगे. यह दोनों बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 खिलाड़ियों में शामिल हैं. इन बल्लेबाजों के अनुभव के आगे किसी भी टीम का गेंदबाजी आक्रमण दम तोड़ सकता है. फिर टॉप ऑर्डर में भारत के पास केएल राहुल और मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी मौजूद हैं.
सबसे मजबूत कड़ी: फिनिशर्सटीम इंडिया के लिये यहां सबसे अच्छी बात यह है कि उसके पास स्क्वाड में एक नहीं बल्कि दो फिनिशर शामिल हैं और ये दोनों ही मैच विजेता फिनिशर रहे हैं. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका में होंगे. यह दोनों ही खिलाड़ी IPL 2022 से लेकर अब तक हुए टी20 इंटरनेशनल्स में मैच विजेता पारी खेलते आ रहे हैं.
स्पिनर्स की बड़ी फौजएशिया कप 2022 के मुकाबले शारजाह और दुबई के क्रिकेट मैदानों में खेले जाएंगे. यह दोनों मैदान स्पिन बॉलर्स के लिए मददगार साबित होते रहे हैं. ऐसे में भारतीय स्पिनर्स यहां कहर बरपा सकते हैं. भारत ने अपनी स्क्वाड में चार स्पिनर्स को जगह दी है. युजवेंद्र चहल फिलहाल टी20 क्रिकेट में टॉप स्पिनर बने हुए हैं. वह बीच के ओवर्स में लगातार विकेट निकालते रहे हैं. रवि बिश्नोई भी यह काम अच्छे से कर सकते हैं. फिर भारत के पास आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा भी है, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दम दिखा सकते हैं. भुवनेश्वर के हाथ में तेज गेंदबाजी की कमानभुवनेश्वर कुमार ने इस साल भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इनमें उन्होंने 17.80 की गेंदबाजी औसत और 6.80 की इकोनामी रेट से 20 विकेट चटकाए हैं. भुवनेश्वर यह साबित कर चुके हैं वह किसी भी तरह की पिच पर गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. टी20 में डेथ ओवर्स में भी वह भारत के सबसे लाजवाब गेंदबाज रहे हैं. वह किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने की क्षमता रखते हैं. एशिया कप में उनका साथ देने के लिए अर्शदीप और आवेश खान जैसे युवा तेज गेंदबाज भी शामिल रहेंगे.
यह भी पढ़ें..