IPL का बुखार जब सिर चढ़कर बोलता है, तो लोग ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं, टीवी के सामने चिपक जाते हैं या फिर टिकट कटवाकर सीधा स्टेडियम पहुंच जाते हैं. लेकिन हर बार खेल की दुनिया में सिर्फ चौके-छक्के और विकेट ही सुर्खियों में नहीं रहते, कुछ दर्शक भी अपने कारनामों से ऐसा ‘वायरल विकेट’ गिरा जाते हैं कि इंटरनेट पर गेंदबाजी नहीं, मीमबाजी शुरू हो जाती है. अब भला सोचिए, जब स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला चल रहा हो, गेंदबाज बल्लेबाज को छकाने में लगा हो, कमेंटेटर अपनी आवाज फाड़ रहे हों, तो एक अंकल जी अगर मोबाइल कैमरे से मैच नहीं बल्कि चीयर्स लीडर का ‘क्लोज-अप शॉट’ लेने में जुटे हों, तो क्या होगा? नतीजा, मैदान से ज्यादा कैमरा दर्शक दीर्घा की तरफ घूम जाता है और सोशल मीडिया पर मच जाती है किलकारी!

मैच के बजाए चीयर लीडर्स के मजे लेते दिखे चाचा

IPL मतलब क्रिकेट का त्यौहार, स्टेडियम की भीड़, चौकों-छक्कों की बरसात और हर बॉल पर चीयर करतीं चमचमाती चीयर्स लीडर्स! लेकिन इस बार मैदान के किसी शॉट ने नहीं, बल्कि दर्शक दीर्घा में बैठे एक ‘बूढ़े रोमियो’ ने सारी लाइमलाइट चुरा ली. ताजा वायरल वीडियो में एक अधेड़ उम्र के चाचा कैमरे में कैद हो गए हैं, जो स्टेडियम में अपनी सीट पर बड़े इत्मीनान से बैठे हुए थे लेकिन उनका ध्यान बल्ले या बॉल पर नहीं था. भाईसाहब की आंखें मैदान के कोने में खड़ी चीयर्स लीडर पर टिकी थीं और हाथ में पकड़ा मोबाइल कैमरा कर रहा था ‘जूम इन जूम आउट’ का कमाल. वीडियो जिसने भी देखा वो चाचा की जवानी और रंगीन मिजाजी का दीवाना हो गया.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो

यूजर्स ने ले लिए चाचा के मजे

वीडियो में साफ देखा गया कि चाचा पूरे मैच के दौरान स्कोर की तरफ नहीं, बल्कि चीयर्स लीडर की तरफ इतने फोकस थे कि जैसे कोई ‘डॉक्यूमेंट्री’ बना रहे हों. उनके चेहरे की गंभीरता और कैमरा मूवमेंट देखकर लगता था कि बंदा पूरी तैयारी से आया था. जैसे कोई मिशन हो कि आज तो जूम कर करके देखना है कि ये चीज क्या है. सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो तैरता हुआ लोगों तक पहुंचा तो मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा “चाचा का आईपीएल अलग ही चल रहा है”, तो किसी ने तंज कसा – “क्रिकेट नहीं, सौंदर्य प्रेम देखो!” कुछ ने तो उन्हें ‘चीयर लीडर प्रेमी ऑफ द ईयर’ का टाइटल भी दे दिया.

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना