Tej Pratap Yadav Girlfriend Viral: बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव वो नाम हैं, जो कभी अपने बयानों से, कभी अपने लुक्स से और कभी भोलेनाथ की भक्ति से चर्चा में बने रहते हैं. लालू प्रसाद यादव के इस 'बाबा-बोलबम प्रेमी' बेटे का व्यक्तित्व हमेशा ही थोड़ा हटके रहा है. कभी कृष्ण बनकर गाय चराते दिखते हैं, तो कभी शिव के भेस में 'शिवभक्त' की तरह कांवड़ लेकर निकल पड़ते हैं. लेकिन इस बार तेजू बाबू चर्चा में आए अपने दिल के रिश्ते को लेकर, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर की और उस रिश्ते को दुनिया के सामने कंफर्म कर डाला. अब सोशल मीडिया यूजर्स अधर में हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, क्योंकि कुछ वक्त बाद तेजू बाबा ने तस्वीर को डिलीट कर दिया और फिर कुछ देर बाद पोस्ट कर दी. 

तेज प्रताप यादव ने कंफर्म किया अपना रिश्ता!

तेज प्रताप ने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें वो एक लड़की के साथ काफी करीबी अंदाज में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने खुलासा भी किया कि ये कोई नई मोहब्बत नहीं, बल्कि 12 साल पुराना नाता है. उन्होंने लिखा था, "हम एक-दूसरे को पिछले 12 सालों से जानते हैं, अब हम इसे आप सबके साथ शेयर कर रहे हैं." ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मीडिया से लेकर आम पब्लिक तक हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि तेज प्रताप का निजी जीवन पहले से ही काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उनकी शादी, फिर तलाक की खबरें पहले ही चर्चा में रह चुकी हैं.

क्या लिखा था पोस्ट में?

तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा...मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव हैं. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों को ये बात बताना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे बताऊं. इसके बाद उन्होंने और भी कई बाते लिखीं जो नीचे तस्वीर में आपको दिख जाएंगी.

यह भी पढ़ें: भाई खिड़की खोल लेते...एयर इंडिया की फ्लाइट में खराब हुआ एसी तो ऐसे-ऐसे कमेंट करने लगे यूजर्स, वीडियो देख आ जाएगा पसीना

असमंजस में हैं यूजर्स

लेकिन जो बात इस खबर को और खास बनाती है, वो है तेज प्रताप का 'भक्त' से 'प्रेमी' बनने का ये सफर. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कमेंट किया कि तेजू बाबा जब भी भोलेनाथ की भक्ति में डूबते हैं, कुछ न कुछ बड़ा धमाका जरूर करते हैं, इस बार तो उन्होंने दिल का ही मामला खोल दिया. हालांकि, जो बात सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है, वो ये है कि तेज प्रताप ने कुछ समय बाद ही वो पोस्ट डिलीट कर दी. अब लोग ये कयास लगाने लगे कि कहीं पारिवारिक दबाव तो नहीं या फिर तेज प्रताप का मन एक बार फिर बदल गया? और भी कई सारे यूजर्स तेज प्रताप के मिजाज को लेकर सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बाबू दूसरी शादी कब कर रहे हो? एक और यूजर ने लिखा...भाभी तो खूबसूरत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...तेजू भैया खेल गए.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ में कपल ने की ये गंदी हरकत, कैमरे में कैद हुआ सरेआम लिपलॉक का वीडियो