Delhi-Srinagar Indigo Flight Turbulence Case: दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 21 मई, 2025 को टर्बुलेंस में फंस गई थी. अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरबस A321 नियो को उड़ाने वाले पायलटों को विमान उड़ाने से रोक दिया है. डीजीसीए ने ये कदम तब उठाया है जब पता चला कि इन पायलटों ने भारत-पाकिस्तान के बीच भारी तनाव को देखते हुए पाकिस्तानी एयरस्पेस में जाने की इजाजत मांगी.
इस बात को लेकर भारतीय वायुसेना ने भारी नाराजगी जताई थी. इन पायलटों ने भारतीय वायु सेना के उत्तरी क्षेत्र नियंत्रण से भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) की ओर जाने की अनुमति मांगी थी. साथ ही इन लोगों ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में जाने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से भी संपर्क किया था. हालांकि, NOTAM की वजह से इन्हें इजाजत नहीं मिली.
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया, "इस मामले की जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही है." उन्होंने आगे बताया, "जांच के तहत, दोनों पायलटों को जांच लंबित रहने तक उड़ान भरने से रोक दिया गया है."
जानें क्या है पूरा मामला?
बुधवार को इंडिगो के ‘ए321 नियो’ विमान की उड़ान संख्या ‘6ई 2142’ को पठानकोट के पास ओलावृष्टि और भीषण खराब मौसम का सामना करना पड़ा था. डीजीसीए ने बताया, ‘‘पायलटों के बयान के अनुसार उन्होंने रास्ते में खराब मौसम की वजह से वायुसेना के उत्तरी नियंत्रण (आईएएफ) से बाईं ओर (अंतरराष्ट्रीय सीमा) जाने का अनुरोध किया था, हालांकि इसे मंजूरी नहीं दी गई.’’ डीजीसीए ने कहा, ‘‘बाद में पायलटों ने खराब मौसम से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश के लिए लाहौर से संपर्क किया, लेकिन उसे भी अस्वीकार कर दिया गया.’
पाकिस्तानी एयरस्पेस में घुसने की नहीं मिली इजाजत
भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र नियंत्रण ने इंडिगो चालक दल को ‘नोटम’ के दायरे में रहते हुए विमान और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी. पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए देश के हवाई क्षेत्र को बंद करने के लिए ‘नोटम’ (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया है. सूत्रों ने बताया कि इंडिगो विमान को तत्काल रास्ता बदलने के संबंध में सहायता प्रदान की गई, जिसके लिए दिल्ली क्षेत्र से संपर्क किया गया.
इसके बाद मौसम में परिवर्तन के कारण उड़ान के अनुरोध के लिए लाहौर नियंत्रण कक्ष से संपर्क की अनुमति दी गई. सूत्रों ने बताया कि जब लाहौर ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया और विमान श्रीनगर की ओर बढ़ गया, तो उसे श्रीनगर हवाई क्षेत्र में सुरक्षित लैंडिंग तक मदद दी गई.
ये भी पढ़ें: PAK के इनकार पर IAF ने कराई थी इंडिगो विमान की सेफ लैंडिंग... जानें पायलट की किस बात से नाराज है भारतीय वायुसेना