सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो दिल को छू जाते हैं. इन वीडियो में कभी मासूमियत नजर आती है तो कभी सच्चा प्यार. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों को खूब भावुक कर रहा है. वीडियो में एक बूढ़ा शख्स अपनी बूढ़ी पत्नी को साइकिल के पीछे बैठाकर पैदल चला रहा है. उम्र के इस पड़ाव में भी दोनों का रिश्ता और एक-दूसरे के लिए जज्बात देखने वालों के दिल में गहरी छाप छोड़ रहे हैं.
आंटी को साइकिल पर बैठा पैजल चलते दिखे अंकल
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग आदमी अपनी पत्नी को साइकिल पर पीछे बिठाए हुए है. लेकिन खुद साइकिल पर बैठने के बजाय वह पैदल चल रहा है और साइकिल को आगे बढ़ा रहा है. इस नजारे को एक कार की डैशकैम ने कैद कर लिया और अब यह इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है. बूढ़े दंपति का यह वीडियो उन सभी को सीख देता है कि मोहब्बत सिर्फ जवानी की चीज नहीं होती बल्कि असल मायने में यह जिंदगी भर का साथ है. यही वजह है कि यह दृश्य लोगों के दिलों को छू रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से फैलता जा रहा है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
यूजर्स ने बताई मोहब्बत की सच्ची मिसाल
वीडियो को देख लोगों का कहना है कि यही असली मोहब्बत है. उम्र चाहे कितनी भी हो जाए लेकिन साथ निभाने का जज्बा ही रिश्तों की असली ताकत है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे "प्यार की सच्ची मिसाल" बता रहा है तो कोई कह रहा है कि "आज के जमाने में ऐसा प्यार मिलना मुश्किल है". वीडियो को gwaliorpremii नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां